Makeup Tips: 15 मिनट में मेकअप करने के लिए फॉलो करें ये 5 आसान स्टेप्स, अपने लुक में लगाएं चार चाँद

By मनाली रस्तोगी | Published: March 16, 2023 03:16 PM2023-03-16T15:16:14+5:302023-03-16T15:16:27+5:30

यहाँ बताये 5 आसान स्टेप्स को फॉलो करें और सिर्फ 15 मिनट में परफेक्ट मेकअप लुक पाएं।

How to do your own makeup in just 15 minutes | Makeup Tips: 15 मिनट में मेकअप करने के लिए फॉलो करें ये 5 आसान स्टेप्स, अपने लुक में लगाएं चार चाँद

(फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

Makeup Tips: अगर आप ऑफिस में काम करती हैं या फिर कॉलेज भी जाती हैं तो आपको थोड़ा सा मेकअप करना आना चाहिए। मेकअप करना कोई बुरी बात नहीं है क्योंकि यह आज के समय की जरूरत बन गया है। अगर मेकअप सिंपल तरीके से किया जाए तो यह आपके लुक में चार चाँद लगा सकता है। 

इसमें कोई शक नहीं है कि मेकअप एक ऐसी कला है, जिसमें हर कोई माहिर नहीं हो सकता, लेकिन अगर आप मेकअप के बेसिक्स को ठीक से समझ लें, तो ज्यादा समय बर्बाद किए बिना, आप हर बार घर से बाहर कदम रखते ही परफेक्ट मेकअप कर पाएंगी। इन 5 आसान स्टेप्स को फॉलो करें और सिर्फ 15 मिनट में परफेक्ट मेकअप लुक पाएं।

मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन

अगर आपका चेहरा पूरी तरह से मॉइस्चराइज़्ड और सन-प्रोटेक्टेड नहीं है तो कितना भी मेकअप आपके चेहरे को परफेक्ट लुक नहीं दे सकता है। इसलिए मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें, फिर टोन करके कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगा लें। इसके बाद चेहरे के साथ-साथ हाथों और पैरों पर भी सनस्क्रीन लगाना न भूलें।

सही बेस महत्वपूर्ण है

मेकअप का बेस बहुत जरूरी होता है, इसलिए मजबूत बेस के लिए लाइट फाउंडेशन या बीबी-सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें। ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इसे अच्छी तरह मिलाएं और थोड़ी देर प्रतीक्षा करें ताकि आपकी त्वचा इसे सोख सके। अगर आप गर्म या नमी वाली जगह पर रहती हैं तो हैवी फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें वरना आपका चेहरा केकी दिखेगा।

कंसीलर का इस्तेमाल करें

अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स, पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे हैं तो कंसीलर आपके लिए बेहद जरूरी है। हमेशा ऐसा कंसीलर खरीदें जो आपकी त्वचा से एक टोन हल्का हो और इसे केवल वहीं इस्तेमाल करें जहां बिल्कुल जरूरी हो।

कॉम्पैक्ट और ब्लश

मेकअप को सेट करने के लिए पूरे चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं और फिर हल्का ब्लश लगाएं। चेहरे के एक तरफ के चीकबोन्स से लेकर दूसरी तरफ के चीकबोन्स तक ब्लश लगाएं। इसके अलावा थोड़ा सा नाक के सिरे पर, माथे पर और गर्दन पर लगाएं।

आई मेकअप और लिपस्टिक

अब जबकि चेहरे पर मेकअप सेट हो चुका है, अब बारी आंखों और होठों की है। आंखों पर आईलाइनर और मस्कारा लगाने के बाद आप अपने पसंदीदा कलर की लिपस्टिक या फिर आउटफिट के साथ मैचिंग लिपस्टिक भी लगा सकती हैं। अगर आपको लिपस्टिक पसंद नहीं है तो आप लिप ग्लॉस या लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Web Title: How to do your own makeup in just 15 minutes

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे