ऐसे पहचानें नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ये 3 तरीकें आएंगे काम

By मेघना वर्मा | Published: March 24, 2020 02:02 PM2020-03-24T14:02:11+5:302020-03-24T14:02:11+5:30

बजार में मिलने वाले इन नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स को पहचानना बहुत मुश्किल होता है।

how to differentiate between original and fake cosmetics in hindi | ऐसे पहचानें नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ये 3 तरीकें आएंगे काम

ऐसे पहचानें नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ये 3 तरीकें आएंगे काम

Highlightsअसली और नकली ब्रांड्स के सामान को पहचानने के लिए बहुत मामूली फर्क होता है।

आपकी स्किन ऐसी है कि इस पर मेकअप की कोई भी गलती स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। हर लड़की अपने लिए कितने ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदती है। मगर बाजार में जाने माने ब्रैंड्स के साथ बहुत सारे नकली प्रोडक्ट्स भी बिकते हैं। जो उसी पैकेजिंग के साथ उसी नाम के साथ बिकते हैं। 

बजार में मिलने वाले इन नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स को पहचानना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में आप कुछ छोटी-छोटी चीजों का ध्यान दे लें तो आप इन नकली प्रोडक्ट्स को आसानी से पहचान सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि किन बातों का ध्यान रखकर आप नकली प्रोडक्ट्स को पहचान सकती हैं-

अपने प्रोडक्ट के बारे में हो सब पता

आप जिस भी प्रोडक्ट को खरीदतें हो ये जरूरी है कि आपको उसकी पूरी जानकारी हो। जहां से समान ले रहे हैं वहां से उस प्रोडक्ट और अपने परचेजिंग की रसीद जरूर लें। उचित रसीद के साथ एक प्रामाणिक मेकअप उत्पाद खरीदें। बिना रसीद के कोई भी मेकअप उत्पाद न खरीदें। 

ब्रांड की लेबलिंग पहचानें

असली और नकली ब्रांड्स के सामान को पहचानने के लिए बहुत मामूली फर्क होता है। मगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको ये जरूर दिखाई देगा। इसलिए अपने ब्रांड के साइन को पहचानें। जब भी आप ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदें पैकेजिंग पर पूरा ध्यान दें। नकली मेकअप ब्रांड अक्सर रंगों, कलाकृति और फ़ॉन्ट प्रकारों का उपयोग करते हैं जो मूल के समान होते हैं।

पैकेजिंग पहचानें

अपने ब्रांड की पैकेजिंग पर भी ध्यान दें। सबसे अच्छे ब्रांड उच्च गुणवत्ता वाली मजबूत पैकेजिंग में निवेश करते हैं। वास्तविक उत्पादों की पहचान करने के लिए टैम्पर प्रूफ सुविधाओं और अन्य जानकारी के लिए देखें। इस तरह से भी आप अपने ब्रैंड की पहचान कर सकती हैं। 
 

Web Title: how to differentiate between original and fake cosmetics in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे