Happy B'Day Narendra Modi: फैशन के मामले में युवाओं पर भी भारी पड़ते हैं पीएम मोदी, ये है सबूत

By गुलनीत कौर | Published: September 17, 2018 12:54 PM2018-09-17T12:54:22+5:302018-09-17T12:54:22+5:30

पीएम मोदी के 5 ऐसे ऑउटफिट जिन्होंने उन्हें यंग जनरेशन का 'स्टाइल आइकॉन' बनाया।

Happy B'Day Narendra Modi: Narendra Modi most popular outfits which turned him style icon for India's young generation | Happy B'Day Narendra Modi: फैशन के मामले में युवाओं पर भी भारी पड़ते हैं पीएम मोदी, ये है सबूत

Happy B'Day Narendra Modi: फैशन के मामले में युवाओं पर भी भारी पड़ते हैं पीएम मोदी, ये है सबूत

मर्दों के स्टाइल और फैशन की बात करें तो लोग 5 फुट 11 इंच हाइट, चौड़ा सीना, स्टाइलिश कपड़े और परफेक्ट चाल से उसे आंकते हैं। लेकिन 60 के पायदान को लांघ चुका एक व्यक्ति, जो कि भारतीय राजनीति का जाना माना नाम है, वो भी फैशन आइकॉन भी बन सकता है ये किसी ने कभी सोचा था। हम बात कर रहे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की। आज 17 सितंबर को पीएम मोदी अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव पर वे देश की बागडोर संभाले हुए हैं। लेकिन इतनी उम्र होते हुए भी उन्हें देश की यंग जनरेशन फॉलो करती है और स्टाइल के मामले में भी परफेक्ट मानती है। 

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर हम प्रस्तुत कर रहे हैं प्रधानमंत्री के अब तक के 5 ऐसे ऑउटफिट जिन्हें पहन उन्होंने देश की जनता तक यह मैसेज पहुंचाया कि केवल इंटरनेशनल ही नहीं, देश के राजनीतिज्ञ भी फैशन के मामले में पीछे नहीं हैं।

1. मोदी का 10 लाख का सूट

पीएम बनने के बाद पहली बार जब मोदी के स्टाइल लुक को लेकर दुनिया भर में चर्चा हुई तो इसका कारण बना उनका 10 लाख का सूट। इस सूट पर उनके नाम की कढ़ाई थी 'नरेन्द्र दामोदरदास मोदी'। पीएम के पहनने के बाद इस सूट की नीलामी भी हुई जो कि 4 करोड़ से अधिक दाम में बिका।

2. यूएस प्रेसिडेंट का स्वागत हुआ 'पश्मीना' में

जब पहली बार पूर्व यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल के साथ भारत आए तो उनके स्वागत में पीएम मोदी ने कुरते के साथ पश्मीना शाल ओढ़ी थी। यह उनकी इंडियन लुक को परफेक्ट बना रही थी।

ये भी पढ़ें: Happy B'Day Narendra Modi: सिर्फ 4 घंटे सोकर भी नरेंद्र मोदी ऐसे रहते हैं हेल्दी और फिट

3. BRICS समिट

BRICS समिट के दौरान पीएम ने इस बात का गजब उदाहरण दिया कि भारतीय राजनीतिज्ञ, जो कि ज्यादातर कुर्ते ही पहनते हैं, इसके बावजूद उन्हें स्टाइल और ऑउटफिट का अंदाजा है और वे किसी से कम नहीं।

4. पुतिन के साथ बात करते मोदी

रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ खड़े मोदी स्टाइल के मामले उन्हें पूरी टक्कर दे रहे हैं। इन तस्वीरों ने ही भारत के युवाओं के बीच पीएम को फैशन के मामले में पॉपुलर बनाया है।

5. स्वतंत्रता दिवस पर पहनी पगड़ी

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की रंग-बिरंगी पगड़ी ने इस बात की झलक दी कि संस्कृति के साथ जुड़े रहकर भी इंसान स्टाइलिश दिख सकता है। 

Web Title: Happy B'Day Narendra Modi: Narendra Modi most popular outfits which turned him style icon for India's young generation

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे