पतले, कमजोर बालों को 10 दिन में वॉल्यूम देंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, चुनें कोई भी एक

By गुलनीत कौर | Published: May 15, 2019 10:54 AM2019-05-15T10:54:34+5:302019-05-15T10:54:34+5:30

बाल लंबे हों या छोटे, मगर घने हों तो पर्सनालिटी अच्छी लगती है। पतले बालों से चेहरे का लुक खराब होता है। मगर बाहरी प्रदूषण और कुछ हेयर प्रोब्लम्स के चलते बाल झड़ने लगते हैं और हेयर ग्रोथ भी गिरता है।

Hair care tips for thin hair in hindi, natural hair growth tips for thinning hair | पतले, कमजोर बालों को 10 दिन में वॉल्यूम देंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, चुनें कोई भी एक

पतले, कमजोर बालों को 10 दिन में वॉल्यूम देंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, चुनें कोई भी एक

दिन प्रतिदिन बालों को पतला होता देखना काफी दुख देता है। खासतौर पर लड़कियों को अपने बालों की वॉल्यूम से बेहद प्यार होता है। बाल लंबे हों या छोटे, मगर घने हों तो पर्सनालिटी अच्छी लगती है। पतले बालों से चेहरे का लुक खराब होता है। मगर बाहरी प्रदूषण और कुछ हेयर प्रोब्लम्स के चलते बाल झड़ने लगते हैं और हेयर ग्रोथ भी गिरता है। इन सभी दिक्कतों पर फुल स्टॉप लगाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे ट्राई करें। आइए जानते हैं पतले बालों को वापस घना बनाने की होम रेमेडीज:

1) एलोवेरा

एलोवेरा के पौधे से फ्रेश एलोवेरा निकालें। इसे निकालकर मिक्सर में ब्लेंड करें। उंगलियों की मदद से स्कैल्प और पूरे बालों में अच्छी तरह लगा लें। लगाने के बाद 5 मिनट मसाज करें और फिर कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर गर्म पानी से धो लें।

फायदा: एलोवेरा में खास प्रकार के एंजाइम होते हैं जो मृत कोशिकाओं को वापस ठीक करते हैं। स्कैल्प की त्वचा में यदि खराबी है तो एलोवेरा उसे ठीक करके हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है

2) अंडा

अंडा बालों के लिए प्रोटीन की तरह काम करता है। एक बाउल में एक अंडा और एक चम्मच ऑलिव ऑइल डालकर मिक्स कर लें। इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगाएं। लगाने के बाद 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर शैम्पू कर लें

फायदा: अंडा बालों को गहराई से पोषण देता है। ऑलिव ऑइल बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। दोनों मिलकर बालों के झड़ने की समस्या को कम करते हैं और वॉल्यूम को बढाते हैं।

3) आंवला

मिक्सर में एक आंवला और नींबू का रस डालकर ब्लेंड कर लें। एक पेस्ट तैयार हो जाएगा। इस पेस्ट को बालों की जड़ों और पूरे बालों पर लगा लें। 10 से 15 मिनट रखें और फिर हेयर वॉश कर लें। शैम्पू करने के बाद कंडीशनर भी लगा सकते हैं।

फायदा: बालों के पतले हो जाने की समस्या को ठीक करने के इएलिए आंवला को उत्तम माना जाता है। आंवला में एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन-सी होता है जो बालों के लिए बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: बीयर से बाल धोने के 5 फायदे, सुंदर बाल पाने के लिए अभी जानिए

4) मेहंदी के पत्ते

बाजारी मेहंदी नहीं, बल्कि मेहंदी के फ्रेश पत्ते लेकर आएं। इसमें हल्का पानी मिलाकर मिक्सर में ब्लेंड कर लें। पेस्ट तैयार हो जाएगा। इस पेस्ट को जड़ों से लेकर बालों के एंड्स तक लगाएं। 3 घंटे लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से निकालकर हेयर वॉश कर लें

फायदा: बालों से जुड़ी कैसी भी समस्या हो, मेहंदी उसका चमत्कारी रूप से इलाज करती है। बालाओं की वॉल्यूम बढ़ाने और बालों का नेचुरल रंग बनाए रखने के लिए महीने में एक बार ये प्रयोग जरूर करें। 

5) नारियल तेल

बचपन से दादी-नानी से नारियल तेल के फायदे सुने हैं मगर फिर भी हम हेयर केयर में इसे इस्तेमाल करना भूल जाते हैं। नारियल तेल को हल्का गर्म करने और कम से कम 15 मिनट इससे बालों की मसाज करें। फिर 30 मिनट तेल लगा रहने दें और इसके बाद हेयर वॉश कर लें

फायदा: नारियल तेल में बालों को जड़ों से मजबूत बनाने, हेयर फॉल रोकने, स्कैल्प के पोर्स को टाइट करने, उनमें गंदगी ना फंसने, बालों को लंबा बनाने, मजबूत बनाने आदि के गुण होते हैं। नारियल तेल हफ्ते में कम से कम 2 बार लगाना चाहिए। 

Web Title: Hair care tips for thin hair in hindi, natural hair growth tips for thinning hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे