Hair Care: इन 5 कारणों से सफेद हो रहे हैं आपके बाल, बदल डालिए ये आदतें वरना हो जाएंगे गंजे

By मेघना वर्मा | Published: February 19, 2020 07:00 AM2020-02-19T07:00:25+5:302020-02-19T07:00:25+5:30

समय के साथ आपके बालों के टेक्सचर में बदलाव आता है। किसी ना किसी कारण से आपके बालों की ग्रोथ समय के साथ कम होती जाती है।

Hair Care tips: Everyday Mistakes That convert your black hair into white | Hair Care: इन 5 कारणों से सफेद हो रहे हैं आपके बाल, बदल डालिए ये आदतें वरना हो जाएंगे गंजे

Hair Care: इन 5 कारणों से सफेद हो रहे हैं आपके बाल, बदल डालिए ये आदतें वरना हो जाएंगे गंजे

Highlightsसमय कम होने के कारण अक्सर लोग ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। कभी भी आपके बालों को बहुत तेजी से ना बांधे।

आज के समय में लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद हो रहे हैं। सफेद बाल ना सिर्फ उनके कॉन्फिडेंस को कम कर रहे हैं। सफेद बाल के लिए लोग कितना ट्रीटमेंट भी करवाते हैं, हजारों रुपये पार्लर पर खर्च भी करते हैं मगर फिर भी लोगों को सफेद बाल से छुटकारा नहीं मिलता है। 

बढ़ते धूल और प्रदूषण और आपका खराब खान-पास आपके सफेद बाल को बढ़ाता है। साथ ही कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो आपके सफेद बालों की ग्रोथ को और भी ज्यादा बढ़ाती हैं। साथ ही आपके बालों को भी कमजोर बनाती हैं। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें बदलकर आप अपने तेजी से सफेद हो रहे बालों को सफेद होने से रोक सकते हैं। 

आप भी जानिए कौन से हैं ये टिप्स-

1. गलत कंघी का इस्तेमाल

शुरू से ही सिखाया जाता है कि आपकी तौलिया आपके अंडर गार्मेंट्स और आपकी कंघी हमेशा अलग होनी चाहिए। इसे हाईजीन पर्पज से भी ऐसा किया जाता है। आप भी इस बात को अच्छी तरह जान लें कि अपनी कंघी को किसी को इस्तेमाल ना करने दें और ना ही किसी और की कंघी खुद इस्तेमाल करें।

2. रोज बाल धुलते हैं आप

समय के साथ आपके बालों के टेक्सचर में बदलाव आता है। किसी ना किसी कारण से आपके बालों की ग्रोथ समय के साथ कम होती जाती है। समय के साथ आपके बालों में ऑयलिंग भी कम होने लगता है इसलिए आपके बालों  आप कब-कब धोते हैं इसका भी फर्क पड़ता है। आपको डेली बाल धुलने से बचना चाहिए। आपको हफ्ते में दो या तीन दिन ही बाल धुलना चाहिए।

3. बहुत तेज बांधते हैं बाल

कभी भी आपके बालों को बहुत तेजी से ना बांधे। इससे भी आपके बाल टूटते हैं और इसका आपके स्कैल्प पर बहुत बुरा असर पड़ता है। जब आपके बालों पर प्रेशर पड़ता है तो आपके बालों पर स्ट्रेस जाता है जिससे भी बाल सफेद होने के खतरे बढ़ जाते हैं।

4. ड्राई शैम्पू का करते हैं इस्तेमाल

समय कम होने के कारण अक्सर लोग ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। इससे भी आपके बालों को नुकसान पहुंचता है। इससे आपके स्कैल्प पर बहुत असर पड़ता है जिससे ही आपके बाल सफेद हो जाते हैं।

5. बहुत ज्यादा प्रोडक्ट्स का करते हैं इस्तेमाल

बालों पर बहुत ज्यादा प्रोडक्ट्स का यूज करना भी आपके बालों को बहुत जल्दी डल और सफेद कर देता है। इसलिए अपने बालों पर बहुत ज्यादा प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से आपके बाल डल भी होते हैं और आपके बालों को कमजोर भी करते हैं। जिससे ना सिर्फ बाल सफेद होते हैं बल्कि बहुत जल्दी झड़ते भी हैं।

Web Title: Hair Care tips: Everyday Mistakes That convert your black hair into white

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे