Hair Care Tips: बालों को लंबे, घने और सॉफ्ट बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 8 होममेड कंडीशनर्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 13, 2022 03:47 PM2022-07-13T15:47:29+5:302022-07-13T15:47:37+5:30

अगर आप भी लंबे, घने और सॉफ्ट बाल चाहती हैं तो घर पर ही नेचुरल कंडीशनर तैयार किया जा सकता है। यहां आपको घर पर आसानी से तैयार होने वाले 8 नेचुरल कंडीशनर्स के बारे में बताया जा रहा है। 

Hair Care Tips 8 Natural Hair Conditioners For long, thick and shiny hair | Hair Care Tips: बालों को लंबे, घने और सॉफ्ट बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 8 होममेड कंडीशनर्स

Hair Care Tips: बालों को लंबे, घने और सॉफ्ट बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 8 होममेड कंडीशनर्स

Hair Care Tips: अक्सर ही महिलाएं झड़ते बालों की शिकायत करती हैं। यही नहीं, अपने बालों को लेकर कई बार महिलाएं महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करती हैं, लेकिन इनके नतीजे नजर नहीं आते हैं। ऐसे में अगर आप भी लंबे, घने और सॉफ्ट बाल चाहती हैं तो घर पर ही नेचुरल कंडीशनर तैयार किया जा सकता है। यहां आपको घर पर आसानी से तैयार होने वाले 8 नेचुरल कंडीशनर्स के बारे में बताया जा रहा है। 

1. मेथी कंडीशनर

मेथी के दानों को रात के समय पानी में भिगोकर रखें। सुबह इन्हें ग्राइंडर में पीस लें और सूखे बालों पर लगाएं। 15 मिनट के बाद बालों को धो लें। यह बालों के लिए शैम्पू और कंडीशनर दोनो का काम करता है। 

2. योगर्ट कंडीशनर

एक बाउल में एक अंडे को अच्छी तरह फेंट लें और उसमें 6 टेबल स्पून योगर्ट डालकर उसे अच्छी तरह मिक्स करें। इस मिक्स्चर को बालों पर लगाकर कवर करें 15 से 30 मिनट तक इसे लगाकर रखने के बाद पानी से धो दें। योगर्ट में मौजूद प्रोटीन और लेक्टिव एसिड सिर की अच्छी तरह सफाई करता है।

3. एलोवेरा कंडीशनर

चार टेबल स्पून एलोवेरा जैल में एक टेबल स्पून लेमन जूस मिलाकर इसे बालों में लगाएं और 10 मिनट के बाद बालों को हल्के गर्म पानी में धोएं। यह बालों में वृद्धि करता है और उनकी चमक को बढ़ाता है। 

4. विनेगर कंडीशनर

पानी में बराबर मात्र में विनेगर को मिलाकर शैम्पू से धुले बालों पर इसे लगाने के बाद 3 मिनट तक लगाकर रखें इससे बाल धोने से रूसी की समस्या से छुटकारा मिलता है।

5. कोकोनट ऑयल और हनी कंडीशनर

एक टेबल स्पून कोकोनट ऑयल में शहद, नींबू का रस, एक-एक टेबल स्पून मिलाएं। इसमें दो टेबल स्पून दही और एक टेबल स्पून गुलाब जल मिक्स करें। इसे बालों पर 10-15 मिनट तक लगाकर रखें। कोकोनट ऑयल से बाल मुलायम होते हैं और इसमें मौजूद पौष्टिक तत्व और फैटी एसिड बालों को पोषण देता है। 

6. मेहंदी कंडीशनर

बालों को नमी देने के लिए मेहंदी में दही, थोड़ा सा संतरे का रस, या संतरे का पाउडर और एक बड़ा चम्मच वेजीटेबल ऑयल मिलाकर बालों को इससे कंडीशन करें।

7. हनी कंडीशनर

एक कप शहद में दो छोटे चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाकर बालों में लगाएं। 30 मिनट के बाद बालों को हर्बल शैम्पू से धो लें। 

8. केला कंडीशनर

एक पका केला लेकर उसमें तीन टेबल स्पून हनी, तीन टेबल स्पून दूध इतनी ही मात्र में ऑलिव ऑयल डालकर इसमें एक अंडे को अच्छी तरह फेंटकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को 15-30 मिनट लगाकर रखने के बाद बालों को धो लें।

Web Title: Hair Care Tips 8 Natural Hair Conditioners For long, thick and shiny hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे