इस सब्जी के छिलके से हो सफेद बाल होंगे काले, न हो यकीन तो करके देख लें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 1, 2019 06:23 PM2019-11-01T18:23:07+5:302019-11-01T18:23:07+5:30

बालों से जुड़ी प्रॉब्लम को लेकर कई लोग परेशान रहते हैं। इसमें भी बालों के असमय सफेद होने से लोग परेशान रहते हैं। हम आपको आज ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपके बालों की सफेदी दूर हो सकती है। साथ ही ये उपाय आपके बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाएगा।

Get Rid of Gray Hair Naturally With Potato Peel, know how to use in Hindi | इस सब्जी के छिलके से हो सफेद बाल होंगे काले, न हो यकीन तो करके देख लें

सब्जी के छिलके से हो सफेद बाल होंगे काले

Highlightsआलू के छिलके के हेयर मास्क में मौजूद विटामिन ए, बी और सी बालों के स्कैल्प पर जमें तेल को हटाकर बालों में डैंड्रफ नहीं होने देता हैआलू के छिलके में मौजूद स्टार्च एक नेचुलर कलर के रूप में काम करता है

दौड़भाग वाली जिदंगी के चलते सभी लोगों के लाइफस्टाइल में काफी फर्क पड़ता है। वहीं, बदलती लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को स्किन से लेकर बालों तक की कई समस्याएं होती रहती है। ऐसे में इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग मंहगे क्रीम और शैंपू का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन ढेरों पैसा खर्च करने के बाद भी इनका कोई इफेक्ट सामने नहीं आता है। ऐसे में आपके पैसे बर्बाद होने के अलावा और कोई समाधान नहीं मिलता। खास तौर पर बालों से जुड़ी प्रॉब्लम को लेकर कई लोग परेशान रहते हैं। इसमें भी बालों के असमय सफेद होने से लोग परेशान रहते हैं।

हम आपको आज ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपके बालों की सफेदी दूर हो सकती है। साथ ही ये उपाय आपके बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाएगा। तो आइए जानते हैं उस उपाय के बारे में....

आलू का छिलका करेगा बाल काला

बालों को काला करने के लिए आलू के छिलके का इस्तेमाल किया जाता है। यह नुस्खा कई सालों से आजमाया हुआ है। आलू के छिलके में मौजूद स्टार्च एक नेचुलर कलर के रूप में काम करता है।

आलू के छिलके के हेयर मास्क में मौजूद विटामिन ए, बी और सी बालों के स्कैल्प पर जमें तेल को हटाकर बालों में डैंड्रफ नहीं होने देता है। इससे अलावा आलू में आयरन, जिंक, पोटेशियम और कैल्शियल जैसे कई मिनरल्स होने की वजह से बालों का झड़ना भी कम करता है।

बनाने का तरीका

इस उपाय के लिए आलू के छिलके को उतार लें। इसके बाद इन छिलको को एक कप ठंडे पानी में डालकर अच्छे से उबालें। पूरी तरह से उबल जाने के बाद इसे 5 से 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। इसके बाद इसे थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

अब इस पानी को एक जार में भरकर रख दें। इस आलू के पानी से आने वाली गंध को दूर करने के लिए इसमें लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें डाल सकते हैं।

कैसे लगाएं

इस मिश्रण को अगर साफ और गीले बालों में लगाया जाए तो आलू के छिलके का ये पानी ज्यादा अच्छा रिजल्ट देगा। आलू के छिलके के इस पानी को आप अपने स्कैल्प पर धीरे-धीरे 5 मिनट तक मसाज करके थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इस पानी को कम से कम 30 मिनट तक बालों में रखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इस उपाय को कुछ दिनों तक करने के बाद आपके बाल काले होने लगेंगे।

नोट:  बता दें कि बालों की सफेदी की समस्या कई बार शरीर के अंदरूनी वजह से भी हो सकती हैं। इनमें विटामिन और मिनरल्स की कमी की जिम्मेदार होती है।

Web Title: Get Rid of Gray Hair Naturally With Potato Peel, know how to use in Hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे