ड्राई, ऑयली या कॉम्बिनेशन है, स्किन टाइप के अनुसार यहां चुनें बेस्ट फेस मास्क

By गुलनीत कौर | Published: February 16, 2019 05:47 PM2019-02-16T17:47:02+5:302019-02-16T17:47:02+5:30

आजकल के प्रदूषित वातावरण से ऐसे मुंहासे बनते हैं जो बाद में गहरे दाग छोड़ जाते हैं। ये जिद्दी दाग दवाइयों से भी साफ नहीं होते। हमें इन्हें ठीक करने के लिए नेचुरल तरीकों का सहारा लेना चाहिए। घर पर बने फेस मास्क स्किन प्रॉब्लम को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं, खूबसूरती भी बनाए रखते हैं।

Face masks for dry skin, oily skin, combination skin, choose according to your skin type | ड्राई, ऑयली या कॉम्बिनेशन है, स्किन टाइप के अनुसार यहां चुनें बेस्ट फेस मास्क

ड्राई, ऑयली या कॉम्बिनेशन है, स्किन टाइप के अनुसार यहां चुनें बेस्ट फेस मास्क

अपने चेहरे की त्वचा की हमें सबसे अधिक चिंता रहती है। यह चेहरा ही दुनिया के सामने हमारी इमेज बनाता है। इसलिए इसका परफेक्ट दिखना हमारे लिए जरूरी होता है। चेहरे पर अगर दाग-धब्बे या मुंहासे हो तो हमारा कांफिडेंस भी गिर जाता है। लेकिन प्रदूषण, बिगड़ता मौसम, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के केमिकल हमारे चेहरे को बिगाड़ने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। 

ऐसे में चेहरे की खूबसूरती को बनाए रहना मुश्किल हो जाता है। आजकल के प्रदूषित वातावरण से ऐसे मुंहासे बनते हैं जो बाद में गहरे दाग छोड़ जाते हैं। ये जिद्दी दाग दवाइयों से भी साफ नहीं होते। हमें इन्हें ठीक करने के लिए नेचुरल तरीकों का सहारा लेना चाहिए। तो यहां हम आपको तीन फेस मास्क बताएंगे जो आपकी स्किन टाइप के अनुसार हैं। इनका इस्तेमाल करें और बेदा, निखरी त्वचा पाएं।

1) ऑयली स्किन के लिए फेस मास्क (Best face mask for oily skin):

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो त्वचा को हर तरह की स्किन प्रॉब्लम से दूर रखने में अंडा आपकी मदद करेगा। अंडे की सफदी का इस्तेमाल करें। इसमें स्किन से जुड़ी कई सारी दिक्कतों को दूर करने के गुण होते हैं। यह चेहरे पर आने वाले अनावश्यक तेल को भी कंट्रोल करता है।

ऐसे बनाएं फेस मास्क: अंडे की जर्दी को एक कटोरी में निकाल लें। इसे उंगली या फेस ब्रश की मदद से चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर नार्मल पानी से चेहरा धो लें। रोजाना एक बार यह करने से स्किन प्रॉब्लम भी दूर होगी और चेहरा खिला खिला भी लगेगा। 

2) ड्राई स्किन के लिए फेस मास्क (Best face mask for dry skin):

अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आपको खूबसूरत रंगत पाने के लिए ओटमील का इस्तेमाल करना चाहिए। घर पर ही ओटमील का स्क्रब और फेस मास्क बनाएं। रोजाना  इसका इस्तेमाल आपको बेदाग़, निखरी और नमी वाली त्वचा देगा। ड्राई स्किन के कारण चेहरा जल्दी मुरझाया हुआ भी लगता है। इससे भी छुटकारा मिलेगा।

ऐसे बनाएं फेस मास्क: एक कटोरी में पिसा हुआ ओटमील, अंडे की जर्दी और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। तैयार हुए पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट रखें और फिर नार्मल पानी से चेहरा धो लें। इस पेस्ट को हटाने के तुरंत बाद आपको सॉफ्ट और स्मूद स्किन मिलेगी।

यह भी पढ़ें: किचन की इन पांच चीजों से पाएं 5 बड़ी स्किन प्रोब्लेम्स से छुटकारा

3) कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फेस मास्क (Best face mask for combination skin):

कॉम्बिनेशन स्किन वालों को अपने लिए कुछ भी चुनने में सबसे अधिक दिक्कत होती है। अगर वे ऑयली स्किन के हिसाब से प्रोडक्ट चुनें तो चेहरा अधिक ड्राई हो जाता है। उसे ठीक करें तो चेहरे पर ऑइल ज्यादा आ जाता है। इस तरह की स्किन पर प्रॉब्लम भी अधिक होती हैं। केला कॉम्बिनेशन स्किन के लिए सबसे सही होता है। 

ऐसे बनाएं फेस मास्क: आधा केला और एक चम्मच फ्रेश मलाई को एक कटोरी में अच्छी तरह मिला लें। पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद नार्मल पानी से चेहरा धो लें। ये फेस मास्क चेहरे के पोर्स में घुसे ऑइल को निकालता है। सॉफ्ट स्किन देता है और आवश्यक नमी भी बनाता है।

Web Title: Face masks for dry skin, oily skin, combination skin, choose according to your skin type

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे