पार्टी में दिखना चाहती हैं परफेक्ट तो ट्राई कर सकती हैं 5 मिनट में बनने वाली ये हेयर स्टाइल

By मेघना वर्मा | Published: July 27, 2020 02:39 PM2020-07-27T14:39:04+5:302020-07-27T14:39:04+5:30

आपकी हेयर स्टाइल आपको बिल्कुल अलग दिखाती है। बालों की स्टाइलिंग के लिए आप पार्लर में भी हजारों रुपए खर्च कर देती हैं। 

easy to make hairstyles for any functions | पार्टी में दिखना चाहती हैं परफेक्ट तो ट्राई कर सकती हैं 5 मिनट में बनने वाली ये हेयर स्टाइल

पार्टी में दिखना चाहती हैं परफेक्ट तो ट्राई कर सकती हैं 5 मिनट में बनने वाली ये हेयर स्टाइल

Highlightsज्यादातर लड़कियों को समझ नहीं आता कि वो किस फंक्शन या इवेंट में किस तरह की हेयर स्टाइल बनाएं। पोनीटेल सबसे सिंपल और सरल हेयर स्टाइल है जिसे आप कभी भी कैरी कर सकती हैं।

आपके बाल आपकी खूबसूरती का एक अहम हिस्सा हैं। आपके बालों की हेयरस्टाइलिंग आपके लुक को पूरी तरह चेंज कर देती हैं। आपको पार्टी जाना हो या ऑफिस में, कोई फंक्शन हो या डेट। आपकी हेयर स्टाइल आपको बिल्कुल अलग दिखाती है। बालों की स्टाइलिंग के लिए आप पार्लर में भी हजारों रुपए खर्च कर देती हैं। 

ज्यादातर लड़कियों को समझ नहीं आता कि वो किस फंक्शन या इवेंट में किस तरह की हेयर स्टाइल बनाएं। कभी-कभी सोशल मीडिया पर ट्यूटोरियल्स देखकर भी वो बाल बनाने की कोशिश करती हैं फिर भी बना नहीं पाती। आज आपके ही लिए हम कुछ स्पेशल हेयर स्टाइल लेकर आए हैं जिन्हें आप कभी भी ट्राई कर सकती हैं।

हाई पोनीटेल

पोनीटेल सबसे सिंपल और सरल हेयर स्टाइल है जिसे आप कभी भी कैरी कर सकती हैं। किसी पार्टी में जा रही हों या ऑफिस मीटिंग में आप एक हाई पोनीटेल को कैरी कर सकती हैं। इसे खास बनाने के लिए इसें ड्रेस के मैचिंग कलर के बैंड से बना सकती हैं।

हाफ बन

किसी कैजुअल सी पार्टी में जा रही हैं या डेट पर तो आप हाफ बन और आप खुले बाल ट्राई कर सकती हैं। ये ज्यादा तर शॉर्ट्स पर अच्छे लगते हैं। ये आपके फेस को एकदम अलग लुक देगा। ये कूल हेयरस्टाइल आपको सबसे यूनीक दिखाएगी।

फ्रेंच ब्रेड

अगर आपके बाल लम्बे हैं और आप उसे वर्सेटाइल लुक देना चाहती हैं तो आप फ्रेंच ब्रेड कैरी कर सकती हैं। आप इसमें भी फ्रंट ब्रेड या पीछे पिनअप करके भी इसे ट्राई कर सकती हैं। ये आपके हेयर को और आपको यूनिक लुक देगा और आपके बाल भी सुलझे रहेंगे।

वन साइड पिन

अगर आप बाल खुला रखना चाहती हैं और ये भी चाहती हैं कि आपके बाल आपके फेस पर ना आएं तो आप इन्हें वन साइड ओपन और वन साइड पिन लगाकर भी कैरी कर सकती हैं। ये आपके खुले बालों को बहुत अच्छा लुक देगा और आपको खूबसूरत दिखाएगा। खासकर आप अगर डेट पर जा रही हों तो आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

कर्ल लुक

अगर आप खुले बालों में ही डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो बालों को कर्ली लुक भी दे सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो रोलर का इस्तेमाल कर सकती है या रात में बालों को अलग-अलग सेक्शन में डिवाइड करके भी बालों को कर्ली कर सकती हैं। ये आपके बालों को बिल्कुल हटकर लुक देंगे।


 

Web Title: easy to make hairstyles for any functions

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे