रोज की इन 5 गलतियों से टूटते हैं आपके बाल, रखिए खास ध्यान

By मेघना वर्मा | Published: June 26, 2020 03:55 PM2020-06-26T15:55:22+5:302020-06-26T15:55:22+5:30

बालों की स्टाइलिंग के लिए उन पर लगाए जाने वाले प्रोडक्ट के साथ-साथ डेली रूटीन में भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें ध्यान में रखा जाए तो बालों को टूटने से रोका जा सकता है।

common hair mistakes you're probably making That Damage Your Hair | रोज की इन 5 गलतियों से टूटते हैं आपके बाल, रखिए खास ध्यान

रोज की इन 5 गलतियों से टूटते हैं आपके बाल, रखिए खास ध्यान

Highlightsबाल धोने के बाद तौलिये से कभी भी बालों को मसलें नहीं। गर्म पानी से बाल धोने से बालों का प्राकृतिक तेल और पोषण सब निकल जाता है।

आपके बाल आपकी खूबसूरती का सबसे बड़ा हिस्सा हैं। बोरिंग फेस स्टाइल से परेशान हो चुके हों तो एक परफेक्ट हेयर कट आपको परफेक्ट लुक देता है। वहीं लम्बे बाल आपकी पर्सनैलिटी को दिखाते हैं। आपकी पर्सनैलिटी को दिखाने वाले बालों की केयरिंग भी स्किन केयरिंग की तरह ही जरूरी है। 

बालों की स्टाइलिंग के लिए उन पर लगाए जाने वाले प्रोडक्ट के साथ-साथ डेली रूटीन में भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें ध्यान में रखा जाए तो बालों को टूटने से रोका जा सकता है। रोजाना लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उनके बाल कमजोर हो जाते है और टूटने-झड़ने लगते हैं।  चलिए आपको बताते हैं उन गलतियों के बारे में जिनके चलते हमारे बालों की प्राकृतिक खूबसूरती खराब होती है।  

1. गर्म पानी से ना धुलें बाल

कुछ लोगों को गर्म पानी से नहाने की आदत होती है। इसी चक्कर में वो गर्म पानी से बाल भी धुल लेते हैं। लेकिन गर्म पानी से बाल धोने से बालों का प्राकृतिक तेल और पोषण सब निकल जाता है। इसलिए हमेशा नार्मल या फिर ठंडे पानी से ही बाल धोने चाहिए।

2. तौलिये पर दें ध्यान

बाल धोने के बाद तौलिये से कभी भी बालों को मसलें नहीं। बाल सुखाने के लिए खास माइक्रो-फाइबर तौलिये का इस्तेमाल करना चाहिए। अन्य तौलिये से बाल अधिक टूटते और झड़ते हैं।  

3. शैम्पू का अधिक इस्तेमाल

आज कल मार्केट में ड्राई शैम्पू आ गए हैं। समय की कमी होने के कारण इसका इस्तेमाल करती हैं ताकि बाल फ्रेश दिख सकें लेकिन  जल्दबाजी में किया गया यह काम बालों को नुकसान पहुंचाता है।

4. कंघी करने का गलत तरीका

आप कहीं जाने के लिए कितनी ही जल्दी में क्यों ना हों, बालों में कंघी आराम से करनी चाहिए।  जल्दी-जल्दी में कंघी करने से बाल अधिक टूटते हैं।  एक और बात, बाल धोने के ठीक बाद भी कंघी ना करें, इससे बाल कमजोर बनते हैं।

5. तकिया

जिस तकिये पर आप रात भर सोते हैं, वह भी आपके बालों को प्रभावित करता है।  तकिये का कवर, उसकी बनावट, सभी का बालों पर असर होता है।  हमेशा साफ और सॉफ्ट तकिये का इस्तेमाल करें। 

Web Title: common hair mistakes you're probably making That Damage Your Hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे