Hair Care Tips: लंबे और मजबूत बालों के लिए काम आएंगे ये 9 टिप्स, आप भी करें ट्राई

By मनाली रस्तोगी | Published: July 7, 2022 04:36 PM2022-07-07T16:36:28+5:302022-07-07T16:36:36+5:30

अक्सर ही लोग हेयरफॉल से चिंतित नजर आते हैं। इसी क्रम में लोग महंगे से महंगा प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके मन-मुताबिक नतीजे सामने नहीं आते हैं। यहां आपको 9 ऐसे नियम बताए जा रहे हैं जिनका अगर आपने पालन कर लिया तो कुछ ही दिनों में आपके बालाओं का हेयरफॉल रुक जाए और हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलेगी

Best hair care tips to have long, shiny and healthy hair | Hair Care Tips: लंबे और मजबूत बालों के लिए काम आएंगे ये 9 टिप्स, आप भी करें ट्राई

Hair Care Tips: लंबे और मजबूत बालों के लिए काम आएंगे ये 9 टिप्स, आप भी करें ट्राई

Hair Care Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद का ख्याल रखना काफी मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में अनियमित लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को अक्सर हेयर और स्किन प्रोब्लम्स का सामना करना पड़ता है। अक्सर ही लोग हेयरफॉल से चिंतित नजर आते हैं। इसी क्रम में लोग महंगे से महंगा प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके मन-मुताबिक नतीजे सामने नहीं आते हैं। 

यहां हम आपको 9 ऐसे नियम बताने जा रहे हैं जिनका अगर आपने पालन कर लिया तो कुछ ही दिनों में आपके बालाओं का हेयरफॉल रुक जाए और हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलेगी:

1) हेयर वॉश

सबसे पहला रूल आपको तब याद रखना है जब आप बाल धो रहे हैं। बाल धोते समय पानी के टेम्परेचर पर ध्यान दें। सर्दी के मौसम में गर्म पानी से नहाने का मन करता है, लेकिन ऐसा करते समय आप बालों को गर्म पानी से दूर ही रखें। नार्मल पानी से बाल धोएं। अगर आपके ऑयली हेयर हैं तो गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

2) सही शैम्पू चुनें

आपको अपने बालों के हिसाब से शैम्पू खरीदना चाहिए। अगर घर में एक ही तरह का शैम्पू आता है और आपको लगता है कि आपको भी वह सूट करेगा, तो आप गलत हैं। अगर आपके ड्राई बाल हैं तो आपको क्रीमी शैम्पू की जरूरत है। ऑयली बालों के लिए ऑयल-फ्री शैम्पू लें। बालों में कलर किया हुआ है तो 'डीप क्लींजिंग' शैम्पू चुनें।

3) शैम्पू लगाने का तरीका

सही शैम्पू चुनने के बाद आपको शैम्पू लगाने का तरीका भी पता होना चाहिए। शैम्पू से पहले बालों में अच्छी तरह पानी डालें। इसके बाद थोड़ा थोड़ा करते हुए शैम्पू लगाएं। एक साथ शैम्पू ना लगाएं। यह बालों को डैमेज कर सकता है।

4) बालों में खूब पानी डालें

शैम्पू के बाद स्कैल्प या बालों में शैम्पू का एक कण भी ना रहा जाए, इसलिए बालों में खूब पानी डालें। बालों में शैम्पू छूट जाने से वे ड्राई और डैमेज होते हैं।

5) कंडीशनर ना भूलें

कंडीशनर को अगर आप हर हेयर वॉश में इस्तेमाल करें, तो बालों में आवश्यक मॉइस्चर बना रहता है। लेकिन अगर आप चाहें तो एक हेयर वॉश के बाद कंडीशनर यूज करें। इससे बालों में मॉइस्चर बना रहेगा।

6) कितनी बार करें हेयर वॉश

बालों की देखभाल के संबंध में यह बहुत आम लेकिन जरूरी सवाल है। हफ्ते में कितनी बार हेयर वॉश करना चाहिए? एक्सपर्ट्स की मानें तो ड्राई बाल वालों को सप्ताह में एक बार और ऑयली वालों को कम से कम दो बार हेयर वॉश करना चाहिए।

7) वर्कआउट से पहले

अगर वर्कआउट आपके रूटीन में शामिल है तो आपको उससे ठीक पहले अपने बालों में ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से वर्कआउट के दौरान निकलने वाला पसीना ड्राई शैम्पू द्वारा सोख लिया जाएगा। वर्कआउट के बाद ड्राई शैम्पू लगाने से कोई फायदा नहीं होता है।

8) हेयरस्टाइल बदलें

रोजाना एक जैसा हेयरस्टाइल ना करें। हर एक दिन में या मुमकिन हो तो रोजाना अपना हेयरस्टाइल बदलें। इससे बालों को कम नुकसान होता है। इसके अलावा जितनी देर घर में रहें, बालों का जूड़ा बनाएं। इससे बाल कम टूटते हैं। 

9) तकिये का कवर बदलें

हर थोड़े दिन बाद अपने तकिये का कवर जरूर बदलें। गंदे तकिये से बाल खराब होने लगते हैं। समय रहते तकिये का कपड़ा बदलेंगे तो रातभर आपके बाल सुरक्षित रहेंगे।

उम्मीद है कि यहां बताए गए आसान टिप्स आपकी मदद करने में काम आएंगे। 

Web Title: Best hair care tips to have long, shiny and healthy hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे