स्किन रैशेज होने पर बच्चे की त्वचा पर लगाएं इन 3 में से कोई भी एक नेचुरल चीज, बाजारी दवा को रखें दूर

By गुलनीत कौर | Published: July 1, 2019 08:03 AM2019-07-01T08:03:59+5:302019-07-01T08:03:59+5:30

रैशेज को दूर करने के लिए डॉक्टर कई तरह के जेल और दवाएं बताते हैं। पेरेंट्स इनके लाकर बच्चे की त्वचा पर इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन छोटे बच्चों की त्वचा अधिक सेंसिटिव होने से कई बार साइड इफ़ेक्ट हो जाता है। एलर्जी कम होने की बजाय बढ़ भी जाती है।

Baby Skin Care: Natural ingredients which helps soothe skin rashes of the baby's skin | स्किन रैशेज होने पर बच्चे की त्वचा पर लगाएं इन 3 में से कोई भी एक नेचुरल चीज, बाजारी दवा को रखें दूर

स्किन रैशेज होने पर बच्चे की त्वचा पर लगाएं इन 3 में से कोई भी एक नेचुरल चीज, बाजारी दवा को रखें दूर

नए माता पिता बने कपल्स के लिए बच्चे की देखभाल करना एक बहुत बड़ा चैलेंज होता है। उसे समय से आवश्यक आहार देना, प्रयाप्त नींद देना और बच्चे के कहे बिना ही सिर्फ उसके रोने से उसकी जरूरतों को समझना, यह आसान काम नहीं होता। ऐसे में पेरेंट्स कई तरह की गलतियां भी कर देते हैं। जैसे कि घंटों तक डायपर ना बदलने से बच्चे की त्वचा पर रैशेज हो जाते हैं। इसके अलावा गलती से उसे अधिक गर्मी में ले जाने से भी उसकी त्वचा पर छोटे छोटे लाल दाने हो जाते हैं।

इन रैशेज को दूर करने के लिए डॉक्टर कई तरह के जेल और दवाएं बताते हैं। पेरेंट्स इनके लाकर बच्चे की त्वचा पर इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन छोटे बच्चों की त्वचा अधिक सेंसिटिव होने से कई बार साइड इफ़ेक्ट हो जाता है। एलर्जी कम होने की बजाय बढ़ भी जाती है। ऐसे में पेरेंट्स को नेचुरल रेमेडीज की ओर ध्यान देना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि रैशेज होने पर बच्चों की त्वचा पर क्या लगाया जा सकता है।

1) कैलामाइन (Calamine)

कैलामाइन के बारे में तो आपने सुना ही होगा। बच्चों से लेकर बड़े तक मुंहासों और लाल चकतों से छुटकारा पाने के लिए इसका स्किन पर इस्तेमाल करते हैं। इसे छोटे नवजात बच्चों की त्वचा पर भी रैशेज हटाने के लिए उपयोग करें। कैलामाइन में जिंक ऑक्साइड होता है जो लाल दानों को हील करता है और उन्हें कुछ ही दिनों में पूरी तरह ख़त्म कर देता है। इसकी ठंडक से ही बच्चे को आराम मिल जाता है।

2) नीम

नीम ना जाने कितनी ही स्किन प्रोब्लम्स का इलाज है। आयुर्वेद में नीम को खास जड़ी बूटियों की श्रेणी में रखा जाता है। इसके इस्तेमाल से ना केवल रोग, बल्कि त्वचा संबंधी दिक्कतें भी दूर की जाती हैं। नीम के पानी को बच्चे की त्वचा पर लगाने से खुजली, रैशेज, एलर्जी, सभी से राहत मिलती है। इसका नियमित प्रयोग बच्चे की त्वचा को त्वचा संक्रमण से भी दूर रखता है।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में नहाते समय पानी में मिलाएं ये एक चीज, त्वचा को मिलेगी ताजगी और खूबसूरती

3) एलोवेरा

आज के जमाने में एलोवेरा का इस्तेमाल और महत्व दोनों ही बढ़ गया है। लोग यह समझने लगे हैं कि एलोवेरा कई तरह की स्किन और हेयर प्रोब्लम्स का सोल्यूशन है। बच्चे की त्वचा को भी एलर्जी से दूर रखकर उसकी प्राक्रतिक कोमलता को बनाए रखने में एलोवेरा का खास योगदान अहि। रैशेज होने पर इसे बच्चे की स्किन पर लगाते ही ठंडक का एहसास होता है। बच्छे का रोना और चिड़चिड़ाहट बंद हो जाती है।

Web Title: Baby Skin Care: Natural ingredients which helps soothe skin rashes of the baby's skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे