मुंहासे, झुर्रियां, डार्क सर्कल, पफी आईज सबका एक इलाज है खीरा, जानें खीरा टोनर-मास्क बनाने का तरीका

By गुलनीत कौर | Published: March 6, 2019 01:22 PM2019-03-06T13:22:02+5:302019-03-06T13:22:02+5:30

खीरा का त्वचा पर रोजाना इस्तेमाल डार्क सर्कल, झुर्रियों को कम करता है। इसके अलावा यह आंखों के नीचे की लटकती त्वचा ठीक करता है। त्वचा के खुले हुए पोर्स को बंद करके टाइट बनाता है।

Amazing benefits of cucumber for skin, method of making cucumber toner, face mask at home | मुंहासे, झुर्रियां, डार्क सर्कल, पफी आईज सबका एक इलाज है खीरा, जानें खीरा टोनर-मास्क बनाने का तरीका

मुंहासे, झुर्रियां, डार्क सर्कल, पफी आईज सबका एक इलाज है खीरा, जानें खीरा टोनर-मास्क बनाने का तरीका

सलाद के रूप में इस्तेमाल होने आला खीरा स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। खीरा की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका गुदा सीधा त्वचा पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से त्वचा को कोई परशानी नहीं होती। बल्कि फायदा ही मिलता है। खीरा की सबसे पहली और सबसे बड़ी क्वालिटी ये ही है कि इसमें ढेर सारा पानी होता है। जिसके सेवन से बॉडी अन्दर से और त्वचा के ऊपर लगाने से बाहर से हाइड्रेट रहती है। त्वचा में नेचुरल चमक आती है। 

खीरा के त्वचा के लिए फायदे:

- त्वचा में नई जान भरता है
- स्किन टैनिंग दूर करे
- पफी आईज ठीक करता है
-जली, कटी स्किन ठीक करता है
- खुले हुए पोर्स को बंद करता है
- डार्क सर्कल कम करता है
- झुर्रियों को कम करता है
- आंखों के नीचे की लटकती त्वचा ठीक करता है
- ब्लेमिशेस ठीक करता है
- त्वचा को सॉफ्ट ग्लोइंग बनाए

खीरा का स्किन टोनर:

आइए अब आपको बताते हैं कि खीरा के इस्तेमाल से टोनर कैसे बनाना है। इसके रोजाना उपयोग से आप फ्रेश, सॉफ्ट और क्लियर स्किन पा सकती हैं। आगे स्टेप्स में जाने खीरा टोनर बनाने का तरीका:

- एक ताजा खीरा लें और पीलर से उसका छिलका उतारकर साइड कर दें
- अब खीरा को स्लाइस में काटें
- ब्लेंडिंग मशीन में डालें
- ऊपर से ज़रा सा पानी डालकर ब्लेंड कर लें
- अब जो गुदा तैयार हुआ है उसे निकालें और निचोड़कर पानी अलग कर लें
- इस पानी में नींबू का थोड़ा रस मिला लें
- एक छोटी बोतल में डालकर फ्रिज में रख दें
- अगर आपके पास स्प्रे बोतल है तो और भी अच्छा है
- रोजाना इस स्प्रे बोतल से चेहरे पर स्प्रे करें और फ्रेशनेस का एहसास लें

खीरा का फेस मास्क:

रोजाना खीरा टोनर अप्लाई करने के साथ खीरा फेस मास्क भी लगाएं। सप्ताह में कम से कम दो बार  खीरा मास्क लगाएं और सॉफ्ट, ग्लोइंग त्वचा पाएं। आगे जानें खीरा फेस मास्क बनाने का तरीका:

- खीरा का गुदा बनाकर उसमें ओटमील और शहद मिला लें
- इन तीनों को मिक्सर में डालकर ब्लेंड कर लें
- अब पेस्ट निकालकर उंगली से अपने चेहरे पर लगाएं
- 15 मिनट रखें और फिर ठंडे या नार्मल पानी से चेहरा धो लें
- फेस मास्क लगाने के साथ आप आंखों पर खीरा की स्लाइस भी रख सकती हैं
- इससे डार्क सर्कल और पफी आईज से छुटकारा मिलता है

Web Title: Amazing benefits of cucumber for skin, method of making cucumber toner, face mask at home

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे