COVID-19 का असर फैशन इंडस्ट्री पर भी, इस बड़ी फैशन रिटेल कंपनी का फैसला- 31 तक बंद रहेंगे सभी कारखाने

By भाषा | Published: March 23, 2020 02:06 PM2020-03-23T14:06:20+5:302020-03-23T14:06:20+5:30

aditya birla group clothes brand close till 31 march due to COVID-19 | COVID-19 का असर फैशन इंडस्ट्री पर भी, इस बड़ी फैशन रिटेल कंपनी का फैसला- 31 तक बंद रहेंगे सभी कारखाने

COVID-19 का असर फैशन इंडस्ट्री पर भी, इस बड़ी फैशन रिटेल कंपनी का फैसला- 31 तक बंद रहेंगे सभी कारखाने

फैशनी कपड़े आदि का खुदरा कारोबार करने वाले कंपनी आदित्य बिड़ला एंड रिटेल लि (एबीएफआरएल) ने कोराना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच देश भर में अपने सभी स्टोर 31 मार्च तक के लिए बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को बताया कि उसने कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया है।

कंपनी 2700 से अधिक स्टोर चला रही है। कंपनी ने बताया है कि उसने कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिया में अपने कारखानों का काम भी 31 मार्च तक रोक दिया है। उसने शेयर बाजारों से कहा है कि कर्मचारियों और ग्राहकों के स्थास्थ्य के लिए खतरे को देखते हुए तथा स्थानीय निकायों , राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी सलाहों को ध्यान में रखते हुए उसने अपने सभी खुदरा स्टोर 31 मार्च ,2020 तक बंद कर दिए हैं।

उसने कार्यालय के कर्मचारियों के लिए ‘धर से कार्य’ की नीति पहले ही लागू कर दी है। सालाना मार्च 2019 की कंपनी की रपट के अनुसार 8,118 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली एबीएफआरएल के देश भर में 750 शहरों कस्बो में कुल 750 वर्गफुट में फैले 2714 स्टोर हैं। 

Web Title: aditya birla group clothes brand close till 31 march due to COVID-19

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे