8 आसान स्टेप्स में घर पर खुद ही करें क्लीन-अप, बचाएं पार्लर के पैसे

By गुलनीत कौर | Published: May 19, 2019 03:07 PM2019-05-19T15:07:03+5:302019-05-19T15:07:03+5:30

घर पर खुद क्लीन-अप करने के लिए आपको बस एक बार सामान लाना होगा और अगले 4-5 महीने आप सस्ते में क्लीन-अप कर सकती हैं।

8 easy steps to do face clean up at home | 8 आसान स्टेप्स में घर पर खुद ही करें क्लीन-अप, बचाएं पार्लर के पैसे

8 आसान स्टेप्स में घर पर खुद ही करें क्लीन-अप, बचाएं पार्लर के पैसे

साफ, निखरी और बेदाग़ तवचा के लिए महिलाएं महीने में कम से कम एक बार पार्लर जाकर क्लीन-अप करवाती हैं। कुछ तो फेशियल ट्रीटमेंट भी लेती हैं। यह अपनी चॉइस पर निर्भर करता है। मगर ये सभी ट्रीटमेंट काफी महंगे होते हैं। हर महीने इनके खर्च के लिए पैसे निकालने में अगर आपको दिक्कत हो रही हो तो आप घर पर ही खुद क्लीन-अप करें। बस आपको एक बार सामान लाना होगा और अगले 4-5 महीने आप सस्ते में क्लीन-अप कर सकती हैं। आगे बताए जा रहे 8 आसान स्टेप्स को फॉलो करें और घर पर खुद ही क्लीन-अप करके बेदाग़ सुन्दरता पाएं।

1) फेस वॉश - सबसे पहले अपना चेहरा एक माइल्ड फेस वॉश से धो लें। धोने के बाद तौलिये से हल्के हाथों से चेहरा साफ करें। एक मिनट इन्तजार करने के बाद अगले स्टेप की ओर बढ़ें

2) क्लींजिंग - अब चेहरे पर क्लींजर की मदद से मसाज करें। करीब 2 मिनट हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें। मसाज करने के बाद गीले तौलिये या वाइप्स से क्लींजर को साफ कर लें

3) स्क्रबिंग - अब क्लीन-अप किट में से स्क्रब का इस्तेमाल करें। अपनी उंगलियों पर स्क्रब लें और हलके हाथों से चेहरे पर गोल गोल घुमाते हुए मसाज करें। ये मसाज आपको कम से कम 7 से 8 मिनट तक करनी है। इसके बाद चेहरा साफ कर लें

4) स्टीमिंग - स्क्रब करने के बाद स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। इसकी गंदगी को गहराई से बाहर निकालने के लिए स्टीम दे। भाप से इन पोर्स के अन्दर की गंदगी और ब्लैकहेड्स ढीले पड़ जाएंगे जिससे इन्हें बाहर निकालने में आसानी हो जाएगी

5) ब्लैकहेड्स रिमूवल स्टेप - अब बारी है स्किन में छिपे ब्लैकहेड्स को निकालने की। ब्लैकहेड्स रिमूवल टूल से बेहद सावधानी के साथ नाक के ऊपर, आसपास, होंठों और चिन के बीच की जगह से ब्लैकहेड्स निकालें। कहीं अधिक दर्द हो तो स्किन के साथ जबरदस्ती ना करें

6) जेल - अगर आपकी क्लीन-अप किट में जेल भी है तो ब्लैकहेड्स निकालने के बाद जेल से 2 मिनट मसाज करें। यह स्किन को टाइट बनाने का काम करती है। मसाज के बाद वाइप्स से जेल साफ कर दें

7) फेस पैक - अब बारी है क्लीन-अप के सबसे इम्पोर्टेन्ट स्टेप यानी फेस पैक को लगाने की। आप इसके लिए किसी भी होममेड पैक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। फेस पैक को चेहरे पर लगाएं, सूखने का इन्तजार करें और फिर वाइप्स से निकाल दें

8) टोनिंग एंड मॉइस्चराइजर - आख़िरी स्टेप में टोनर का इस्तेमाल करें। इससे स्किन का पीएच लेवल सही रहता है। टोनर के बाद 5 मिनट बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें

Web Title: 8 easy steps to do face clean up at home

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे