मुंहासों से छुटकारा पाने के 7 आसान, कम खर्च वाले उपाय, जरूर ट्राई करें

By गुलनीत कौर | Published: February 18, 2019 06:33 PM2019-02-18T18:33:10+5:302019-02-18T18:33:10+5:30

7 affordable remedies to get rid of pimples, acne, use tea tree oil | मुंहासों से छुटकारा पाने के 7 आसान, कम खर्च वाले उपाय, जरूर ट्राई करें

मुंहासों से छुटकारा पाने के 7 आसान, कम खर्च वाले उपाय, जरूर ट्राई करें

चेहरे की विभिन्न समस्याओं में से मुंहासे की प्रॉब्लम सबसे कॉमन है। बॉडी में हार्मोनल बदलाव आते ही चेहरे पर पिम्पल्स जैसी समस्या शुरू हो जाती है। पिम्पल्स होने की एक वजह ऑयली स्किन भी होती है। अधिक ऑइल स्किन वालों को मुंहासों की दिक्कत बहुत सताती है। सही डायट लेने से मुंहासों को कंट्रोल तो किया जा सकता है लेकिन जल्द से जल्द इनसे छुटकारा पाना हो तो कुछ घरेलु नुस्खों को ट्राई करें। 

पिम्पल्स से छुटकारा पाने के उपाय:

1) टूथपेस्ट: सफेद टूथपेस्ट (कोई रंगीन जेल नहीं) को पिम्पले पर सीधा या रुई के इस्तेमाल से लगा लें। पूरी रात के लिए लगा रहने दें और सुबह निकाल दें। टूथपेस्ट में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिम्पल को ना केवल खत्म करने का अकाम करते हैं बल्कि वहां की त्वचा पर बनी संक्रमण को जड़ से खत्म भी करता है। इसे ऑयली, नार्मल, सभी स्किन टाइप पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

2) पुदीने का तेल: पुदीना तेल में विटामिन-ई का तेल मिलाकर इसे सीधा पिम्पल पर लगाएं और पूरी रात के लिए लगा रहने दें। यह तेल मुंहासों को लालगी को कम करेगा, उसे बढ़ने से रोकेगा। जिन लोगों के पूरे चेहरे पर पिम्पल होते हैं उन्हें इस तेल का इस्तेमाल करते रहना चाहिए।

3) लैवेंडर ऑइल: इस तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो पिम्पल के बैक्टीरिया और किसी भी तरह के अन्य संक्रमण पर वार करते हैं। इस तेल का इस्तेमाल ना केवल चेहरे पर बल्कि अन्य बॉडी पार्ट्स पर भी अगर दाने हो रहे हैं तो वहां भी इसे लगाया जा सकता है।

4) टी-ट्री ऑइल: एक चम्मच ओलिव ऑइल में टी-ट्री ऑइल की एक-दो बूंदें मिलाएं। इस तेल को मुंहासों को ऊपर और उसके आसपास की स्किन पर भी लगाएं। अगर पिम्पल के कारण दर्द अधिक हो रहा हो तो इस तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: खून में टॉक्सिन की बढ़ती मात्रा से होती हैं ये 4 स्किन प्रॉब्लम, डायट में तुरंत शामिल करें ये चीजें

5) आर्गन ऑइल: संभव है कि इस तेल के बारे में आपने पहले कभी सुना ना हो लेकिन यह मार्केट में आसानी से मिल जाता है। इस तेल की एक-एक बूंद चेहरे पर कहीं-कहीं लगा लें और फिर हलके हाथों से 2 से 3 मिनट मसाज करें। कुछ घंटों के लिए लगा रहने दें। इस तेल को एक बार सुबह और दूसरी बार रात को सोने से पहले लगाएं। यह तेल ना केवल मुंहासों को दूर करेगा, साथ ही चमचमाता चेहरा भी देगा।

6) एप्सम साल्ट: आधा कप पानी में एक चम्मच एप्सम साल्ट मिलाएं। कॉटन बॉल लेकर इस पानी में डुबोएं और मुंहासों पर लगाएं। यह पानी मुंहासे कम करेगा, उन्हें बढ़ने से रोकेगा और साथ ही डेड स्किन को भी ख़त्म कर चेहरे पर रौनक लाएगा। इस पानी को शरीर के उन अंगों पर भी इस्तेमाल करें जहां की स्किन मुरझा गई हो या काली पड़ रही हो।

7) बेकिंग सोडा: थोड़े पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट इतना गाढ़ा होना चाहिए कि लगाने के बाद टिक सके। उंगली के इस्तेमाल से इस पेस्ट को पिम्पल पर लगाएं। 5 मिनट तक रखें और सूखने पर चेहरा धो लें। बेकिंग सोडा का यह पेस्ट पिम्पल के बैक्टीरिया को सोख लेगा और उसे बढ़ने नहीं देगा। पिम्पल की लाल्गी को भी काटने का काम करता है ये पेस्ट।

Web Title: 7 affordable remedies to get rid of pimples, acne, use tea tree oil

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे