डैंड्रफ को जड़ से खत्म करते हैं मेहंदी से बने ये 3 हेयर पैक, आज ही ट्राई करें

By गुलनीत कौर | Published: September 21, 2018 04:12 PM2018-09-21T16:12:01+5:302018-09-21T16:12:01+5:30

मेहंदी के गुण बालों को पोषण प्रदान करते हैं और स्कैल्प से जुड़ी हर दिक्कत को खत्म करते हैं।

3 henna hair packs that can cure dandruff problem forever | डैंड्रफ को जड़ से खत्म करते हैं मेहंदी से बने ये 3 हेयर पैक, आज ही ट्राई करें

डैंड्रफ को जड़ से खत्म करते हैं मेहंदी से बने ये 3 हेयर पैक, आज ही ट्राई करें

डैंड्रफ बालों से जुड़ी एक ऐसे प्रॉब्लम है जिससे तकरीब हर दूसरा इंसान परेशान है। स्कैल्प पीली हो या ड्राई, डैंड्रफ की दिक्कत दोनों में ही हो सकती है। कई बार सही शैम्पू इस्तेमाल करने से डैंड्रफ आसानी से निकल जाता है, लेकिन कभी कबार ये इतना जिद्दी होता है कि कुछ भी ट्राई कर लो, डैंड्रफ जाता नहीं है। अगर आप ऐसी दिक्कत से जूझ रहे हैं तो यहां हम आपको मेहंदी के इस्तेमाल से बनने वाले 3 हेयर पैक बनाना बताने जा रहे हैं। ये हेयर पैक सबसे पहले बालों की जड़ों से डैंड्रफ निकालेंगे, इसके बाद स्कैल्प को पोषण प्रदान कर बालों को घना और खूबसूरत भी बनाएंगे। 

1. मेहंदी में नींबू, योगर्ट

बाजार से फ्रेश मेहंदी लेकर या फिर कहीं से मेहंदी के फ्रेश पत्ते लेकर उसे सुखाकर खुद पाउडर बना लें। बाजार से मिलने वाली केमिकल वाली मेहंदी का पाउडर इस्तेमाल ना ही करें तो बेहतर रहेगा। एक बाउल में 4 चम्मच मेहंदी पाउडर, एक नींबू का अरस और जरूरत के अनुसार योगर्ट मिलाएं। अब इस हेयर पैक को बालों की जड़ों से लेकर एंड्स तक लगा लें। 30 मिनट रखें और सूखने पर ठंडे पानी से हेयर पैक निकाल लें। इसके बाद कम केमिकल वाले शैम्पू से बाल धो लें।

2. मेहंदी में ऑलिव ऑइल और मेथीदाना

एक बाउल में 4 चम्मच मेहंदी पाउडर, एक नींबू का रस, एक चम्मच ऑलिव ऑइल, एक चम्मच मेथीदाना पाउडर और अंत में योगर्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर को रात भर रख दें और सुबह होने पर लगाएं। स्कैल्प और पूरे बालों पर अच्छी तरह लगा लें और फिर सूखने पर हेयर वॉश कर लें।

ये भी पढ़ें: लहसुन की 4 कलियों से सिर्फ 1 हफ्ते में पाएं लंबे और सुंदर नाखून

3. मेहंदी और अंडा

एक बाउल में 3 चम्मच मेहंदी पाउडर, एक चम्मच ऑलिव ऑइल, 2 अंडे और जरूरत के अनुसार पानी डालकर मिक्स करें। मिक्स करते समय ध्यान रहे कि मेहंदी या अंडे की वजह से गांठें ना बनें। इस हेयर पैक को स्कैल्प और बालों पर लगा लें। सूखने पर धो लें। अगर आपके बालों का टेक्सचर ड्राई है तो शायद आपको शैम्पू के बाद कंडीशनर भी करना पड़े।

Web Title: 3 henna hair packs that can cure dandruff problem forever

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे