WBBSE 10th Result 2020: बंगाल बोर्ड 10वीं का 86.34 फीसदी रहा रिजल्ट, छात्रों ने मारी बाजी, अरित्र पाल ने किया टॉप

By रामदीप मिश्रा | Published: July 15, 2020 10:57 AM2020-07-15T10:57:36+5:302020-07-15T10:57:36+5:30

WBBSE 10th Result 2020: इस वर्ष की परीक्षा में अरित्र पाल ने 99.14 फीसदीं अंकों के साथ टॉप किया है। छात्र 22 जुलाई से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। मार्कशीट स्कूलों और स्थानीय कार्यालयों को भेजी जाएंगी।

WBBSE 10th Result 2020: Aritra Pal has topped in Madhyamik examination this year with 99.14 percent, toppers pdf list | WBBSE 10th Result 2020: बंगाल बोर्ड 10वीं का 86.34 फीसदी रहा रिजल्ट, छात्रों ने मारी बाजी, अरित्र पाल ने किया टॉप

पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsइस साल 89.87 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि छात्राएं 83.48 फीसदी पास हुई हैं।पूर्वी मिदनापुर का रिजल्ट 99.16 प्रतिशत रहा है, जोकि सभी जिलों में सबसे ज्यादा है।

WBBSE West Bengal Madhyamik 10th Result 2020: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार लड़कों ने बाजी मारी है। वहीं, पिछली साल के मुकाबले 10वीं का रिजल्ट बेहतर रहा है। इस साल 86.34 प्रतिशत छात्र छात्राएं पास हुए हैं। जिन छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है वे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर लॉगइन कर अपने परिणाम देख सकते हैं।

इस साल 89.87 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि छात्राएं 83.48 फीसदी पास हुई हैं। पिछले साल पास 86.07 फीसदी रिजल्ट रहा था। इसके अलावा पूर्वी मिदनापुर का रिजल्ट 99.16 प्रतिशत रहा है, जोकि सभी जिलों में सबसे ज्यादा है। कोलकाता ने 91.07 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस वर्ष की परीक्षा में अरित्र पाल ने 99.14 फीसदीं अंकों के साथ टॉप किया है। छात्र 22 जुलाई से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। मार्कशीट स्कूलों और स्थानीय कार्यालयों को भेजी जाएंगी।

इस साल 10 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा

इस साल लगभग 10 लाख, 15 हजार से अधिक छात्र 10वीं की परीक्षा में बैठे हैं। इनमें 5,76,009 लड़कियां हैं। कोरोना वायरस की वजह से कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं, लेकिन WBBSE 10 वीं की परीक्षा कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते प्रभावित नहीं हुई है। दरअसल, 27 फरवरी तक परीक्षा संपन्न हो गई थी। लेकिन रिजल्ट जारी होने में देरी हुई है। 

WBBSE 10th Result 2020: ऐसे करें रिजल्ट को चेक  

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले बेस्ट बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org पर जाएं। 

स्टेप 2- उसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3- छात्र उसके बाद रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि दर्ज करें।

स्टेप 4- इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करें। और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।

पश्चिम बंगाल बोर्ड की हुई थी 1951 स्थापना 

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्लूबीबीएसई) की स्थापना 1951 में हुई थी। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 10,238 स्कूल हैं जो डब्ल्यूबीबीएसई से संबद्ध हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने 1975 में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएसई) की स्थापना की। डब्ल्यूबीसीएसई का प्रधान कार्यालय साल्ट लेक, बिहारनगर, कोलकाता में स्थित है और पश्चिम बंगाल में 4 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।

Web Title: WBBSE 10th Result 2020: Aritra Pal has topped in Madhyamik examination this year with 99.14 percent, toppers pdf list

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे