UPSEE 2020: उत्तर प्रदेश एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें आसानी से ऑनलाइन आवेदन 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2020 01:17 PM2020-01-28T13:17:41+5:302020-01-28T13:17:41+5:30

UPSEE 2020: के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुका है। आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च 2020  तक है। 

UPSEE 2020: application for Uttar Pradesh entrance examination starts, how to apply online easily | UPSEE 2020: उत्तर प्रदेश एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें आसानी से ऑनलाइन आवेदन 

UPSEE की परीक्षा 10 मई 2020 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Highlightsउम्मीदवार अपने फॉर्म में दर्ज गलत जानकारी को 16 मार्च 2020 तक ऑनलाइन सही कर सकते हैं। यूपीएसईई का एंट्रेंस पास करने पर इंजीनियरिंग,  होलट मैनेजमेंट, एमबीए, बीटेक, एमटेक, एम फार्मा, और आकिटेक्चर के कोर्स में एडमिशन होता है।

UPSEE 2020: उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन(UPSEE) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इस परीक्षा के जरिए सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, निजी इंजीनियरिंग कॉलेज और मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिला मिलेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को देना चाहते हैं वो यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2020  तक है। 

यूपी के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी अंतिम बार यूपीएसईई परीक्षा का आयोजन कर रही है। इसके बाद राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में ए़डमिशन जेईई की परीक्षा के तहत किया जाएगा। इसके अलावा बाकि कोर्स के लिए एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी परीक्षा का आयोजन करेगी।

उम्मीदवार अपने फॉर्म में दर्ज गलत जानकारी को 16 मार्च 2020 तक ऑनलाइन सही कर सकते हैं। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड यूपीसीईई की आधिकारिक वेबसाइट पर 27 मार्च 2020  को जारी किया जाएगा और परीक्षा 10 मई 2020 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

UPSEE 2020: यूपीएसईई के  जरिए इन कोर्स में होता है एडमिशन

यूपीएसईई का एंट्रेंस पास करने पर इंजीनियरिंग,  होलट मैनेजमेंट, एमबीए, बीटेक, एमटेक, एम फार्मा, और आकिटेक्चर के कोर्स में एडमिशन होता है।

UPSEE 2020 के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

-सबसे पहले यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट पर upsee.nic.in अपना रजिस्ट्रेशन करें।
-यहां पर आप अपना अप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड तैयार करें।
-इतना करने के बाद आप इसके जरिए वेबसाइट को लॉगइन कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
-फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट कर लें ताकि आगे भविष्य में काम आ सके। 

Web Title: UPSEE 2020: application for Uttar Pradesh entrance examination starts, how to apply online easily

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे