UPSC CDS Exam 2019: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें एग्जाम और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 2, 2018 01:46 PM2018-11-02T13:46:47+5:302018-11-02T13:47:22+5:30

बता दें कि परीक्षा में उम्मीदवारों को सिर्फ ब्लैक पेन का इस्तेमाल करना होगा। इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

upsc cds exam 2019 upsc cds examination on february 3 know everything about exam | UPSC CDS Exam 2019: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें एग्जाम और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख

UPSC CDS Exam 2019: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें एग्जाम और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख

नई दिल्ली, 2 नवंबर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीडीएस (1) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीएससी सीडीएस (1) एग्जाम इंडियन मिलिट्री ऐकेडमी देहरादून (100 पद), इंडियन नेवल ऐकेडमी (45 पद), एयर फोर्स ऐकेडमी, हैदराबाद (32 पद) और ऑफिसर्स ट्रेनिंग ऐकेडमी चेन्नई (225 पद) में एडमिशन के लिए लिया जाता है।

यूपीएससी ने 417 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 26 नवंबर की शाम 6 बजे तक आवेदन भर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों के यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा है। 3 फरवरी 2019 को इन पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएंगी। परीक्षा से तीन हफ्ते पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि परीक्षा में उम्मीदवारों को सिर्फ ब्लैक पेन का इस्तेमाल करना होगा। इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। साथ ही इस बार यूपीएससी ने उन उम्मीदवारों के लिए आवेदन वापस लेने की सुविधा भी दी है जो एग्जाम में नहीं बैठना चाहते हैं। उम्मीदवार दो दिसंबर 2019 से 10 दिसंबर 2019 तक अपना आवेदन वापस ले सकते हैं।  

Web Title: upsc cds exam 2019 upsc cds examination on february 3 know everything about exam

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे