UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड से 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 प्रतिशत स्टूडेंट पास

By विनीत कुमार | Published: June 27, 2020 09:33 AM2020-06-27T09:33:50+5:302020-06-27T13:25:39+5:30

UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे दिन में करीब 12 बजे घोषित हो गये इन नतीजों का इंतजार करीब 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को था।

upmsp 10th 12th high school intermediate exam board Result 2020 live update today result to be declared at upresults.nic.in | UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड से 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 प्रतिशत स्टूडेंट पास

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

Highlightsयूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे हुए जारीऑनलाइन जाकर चेक कर सकते हैं अपने नतीजे, मार्च में खत्म हुई थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

UP Board 10th 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के रिजल्ट आज दिन में 12 बजे घोषित हो गए। इसी के साथ करीब 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया। यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ में इन नतीजों की घोषणा की। इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी को शुरू हुई थी। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च जबकि इंटर की परीक्षा 6 मार्च को खत्म हुई थी।

हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कॉपियों को जांचने के काम में देरी हुई। इसलिए परीक्षा परिणाम करीब एक माह देरी से जारी हुआ है। यूपी बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in. पर जाकर अपने नतीजों को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

UP Board 10th 12th Result 2020 Live update: यहां जाने हर अपडेट 

01.09 PM: लड़कियों ने मारी बाजी, 10वीं की टॉपर्स लिस्ट यहां देखें

12.40 PM यूपी बोर्ड से 10वीं में में रिया जैन टॉपर, बागपत की रिया को 96.97% अंक मिले हैं। सेकंड टॉपर अभिमन्यु वर्मा हैं। वे बाराबंकी जिले से हैं उन्होंने  95.83% अंक हासिल किया है।

12.20 PM इस साल 10वीं और 12वीं दोनों में रिजल्ट अच्छे रहे हैं। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि 10वीं में 83.31 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट 10वीं और 12वीं दोनों में बेहतर रहा है।

12.05 PM यूपी बोर्ड ने 10वीं ओर 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसे आप आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

12.00 PM इन दो लिंक पर चेक करें अपना रिजल्ट- UP Board 10th Result Link-1 और  UP Board 10th Result Link-2

11.55 AM  अब से कुछ ही देर में उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा रिजल्ट की घोषणा करेंगे।

11.50 AM यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं के रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट्स पर दिखने लगा है। कुछ देर में ये एक्टिव हो जाएगा। 

11.35 AM  इस बार यूपी बोर्ड छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है। परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट आ जाएंगे। हालांकि, सचिव नीना श्रीवास्तव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट अपलोड होने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है।

11.15 AM उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड रिजल्ट से पहले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ट्वीट कर स्टूडेंट्स को शुभकामना दी है।

10.45 AM इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 30 लाख, 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे। वही, इंटरमीडिएट परीक्षा में 25 लाख, 84 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे।

10.20 AM कॉपियों को जांचने का सिलसिला 16 मार्च से ही शुरू हो गया था। हालांकि, लॉकडाउन की घोषणा के कारण इसे बीच रोकना पड़ा था।

9.50 AM यूपी बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in. पर जाकर अपने नतीजों को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

9.40 AM कुछ देर में यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने वाला है। ये नतीजे दिन में 12 बजे घोषित किए जाएंगे। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आसानी से नतीजे चेक कर सकते हैं।

English summary :
UP Board 10th 12th Result 2020 Live: Results of Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) will be declared today at upresults.nic.in 12 noon. With this, the wait for more than 55 lakh students will end. UP Deputy Chief Minister Dr. Dinesh Sharma will announce these results in Lucknow.


Web Title: upmsp 10th 12th high school intermediate exam board Result 2020 live update today result to be declared at upresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे