यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षा से खत्म किया प्रारंभिक गणित का पेपर, CBSE करेगा शुरू 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 08:19 AM2019-07-05T08:19:54+5:302019-07-05T08:29:45+5:30

मालूम हो कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल में गणित और प्रारंभिक गणित का पेपर आयोजित कराया जाता था। हाईस्कूल में कला वर्ग के छात्रों के लिए प्रारंभिक गणित में अंकगणित का अधिक हिस्सा होता था। 

UP Board Ends With High School Examination Initial Mathematics Paper, CBSE will start | यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षा से खत्म किया प्रारंभिक गणित का पेपर, CBSE करेगा शुरू 

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षा से खत्म किया प्रारंभिक गणित का पेपर, CBSE करेगा शुरू 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने हाईस्कूल एग्जाम से प्रारंभिक गणित का पेपर खत्म करने का ऐलान किया है। यह आदेश साल 2020 में होने वाले एग्जाम से लागू होगा। बता दें कि कला वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए प्रारंभिक गणित और विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए मैथ का पेपर होता था। वहीं, सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल में बेसिक मैथ नाम से पेपर शुरू करने जा रहा है।  

बता दें कि सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने प्रारंभिक मैथ खत्म करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में गणित का सिर्फ एक पेपर होगा। शासन के निर्देश पर प्रारंभिक गणित विषय को खत्म किया जा चुका है।

मालूम हो कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल में गणित और प्रारंभिक गणित का पेपर आयोजित कराया जाता था। हाईस्कूल में कला वर्ग के छात्रों के लिए प्रारंभिक गणित में अंकगणित का अधिक हिस्सा होता था। 

फिलहाल बोर्ड ने इसे खत्म करके 10वीं के छात्रों के लिए गणित का एक पेपर बनाएगा। वहीं, छात्रों के मन में गणित का डर खत्म करने के लिए सीबीएसई ने बेसिक मैथ नामक कोर्स शुरू किया है। ऐसे में छात्र स्टैंडर्ड मैथ और बेसिक मैथ के विकल्प में  कोई एक विकल्प चुन सकते हैं। 

English summary :
Uttar Pradesh Secondary Education Council has declared the completion of elementary mathematical paper from High School Examination. This order will be applicable from the exam in the year 2020. It is to show that for Mathematics students of Mathematics and Mathematics classes for students of the art classes, Math was paper.


Web Title: UP Board Ends With High School Examination Initial Mathematics Paper, CBSE will start

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे