जल्द ही एक साथ कई डिग्रियों की पढ़ाई कर सकते हैं अभ्यार्थी, UGC ने बनाई समिति

By भाषा | Published: July 21, 2019 04:48 PM2019-07-21T16:48:09+5:302019-07-21T16:48:09+5:30

UGC can be give multiple degrees studied simultaneously a committee created | जल्द ही एक साथ कई डिग्रियों की पढ़ाई कर सकते हैं अभ्यार्थी, UGC ने बनाई समिति

जल्द ही एक साथ कई डिग्रियों की पढ़ाई कर सकते हैं अभ्यार्थी, UGC ने बनाई समिति

ऐसी संभावना है कि विद्यार्थी अब शीघ्र ही विभिन्न विश्वविद्यालयों या एक ही विश्वविद्यालय से एक साथ विभिन्न डिग्रियां हासिल कर पायेंगे क्योंकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) इस विचार की व्यावहारिकता का अध्ययन कर रहा है।

यूजीसी ने एक ही विश्वविद्यालय या भिन्न भिन्न विश्विविद्यालयों से पत्राचार, ऑनलाइन या अंशकालिक तरीके से एक साथ दो डिग्रियों की पढ़ाई करने के मुद्दे का परीक्षण करने के लिए अपने अध्यक्ष भूषण पटवर्द्धन की अगुवाई में एक समिति बनायी है। हालांकि ऐसा नहीं है कि पहली बार आयोग इस मुद्दे का परीक्षण कर रहा है।

यूजीसी ने 2012 में भी एक समिति बनायी थी और इस पर विचार विमर्श किया गया था। आखिरकार इस विचार को खारिज कर दिया गया था। आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले महीने यह समिति गठित की गयी और उसकी दो बैठकें हो भी चुकी हैं।

अब विभिन्न पक्षों के साथ इस विचार की व्यावहारिकता पर गौर करने के लिए विचार विमर्श चल रहा है।’’ 2012 में हैदराबाद के तत्कालीन कुलपति फुरकान कमर की अगुवाई वाली समिति ने सिफारिश की थी कि नियमित तरीके के तहत डिग्री कार्यक्रम में दाखिला पाने वाले विद्यार्थी को उसी या अन्य विश्विद्यालय से मुक्त या दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अधिकतम एक अतिरिक्त डिग्री की पढ़ाई की इजाजत दी जा सकती है। 

Web Title: UGC can be give multiple degrees studied simultaneously a committee created

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे