SSC MTS 2019 Paper 1: आज जारी हो सकता है एसएससी एमटीएसस परीक्षा पेपर-1 का रिजल्ट, यहां करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: November 5, 2019 01:56 PM2019-11-05T13:56:26+5:302019-11-05T13:56:26+5:30

SSC MTS 2019 Paper 1: एसएससी ने सितंबर में एसएससी एमटीएस एग्जाम 2019 के आंसर की जारी की थी। एसएससी एमटीएम टीयर एग्जाम में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस टीयर 2 का एग्जाम देना होगा।

SSC MTS 2019 Paper 1: Staff Selection Commission likely to announce MTS Tier-I result today | SSC MTS 2019 Paper 1: आज जारी हो सकता है एसएससी एमटीएसस परीक्षा पेपर-1 का रिजल्ट, यहां करें चेक

File Photo

Highlightsकर्मचारी चयन आयोग (SSC) एमटीएस पेपर 1 का परिणाम आज जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।  

SSC MTS Tier-1 Exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एमटीएस पेपर 1 का परिणाम आज जारी कर सकता है। रिजल्ट के लिए लंबे समय से उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।  

इससे पहले यह रिजल्ट (SSC MTS Paper 1 result 2019) 25 अक्टूबर हो जारी होने वाला था। लेकिन किसी कारणवश जारी नहीं किया जा सका था। SSC ने मल्टी टास्किंग पेपर 1 का एग्जाम 2 अगस्त 2019 को आयोजित कराया था।

एसएससी एमटीएस की ऑनलाइन परीक्षा 2 से 22 अगस्त तक देशभर मेंआयोजित की गई थी। बिहार और उत्तर प्रदेश के कुल 12 लाख 48 हजार 143 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। कुल 19 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी, जिनमें उत्तर प्रदेश में 12 और बिहार के 7 परीक्षा केंद्र शामिल थे। केंद्र सरकार के दफ्तरों के चतुर्थ श्रेणी के पद भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा के लिए निगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटेंगे। 

बता दें कि एसएससी ने सितंबर में एसएससी एमटीएस एग्जाम 2019 के आंसर की जारी की थी। एसएससी एमटीएम टीयर एग्जाम में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस टीयर 2 का एग्जाम देना होगा। एसएससी एमटीए पेपर 2 का एग्जाम 24 नवबंर को आयोजित कराया जाएगा।

यहां करें एसएससी एमटीएस रिजल्ट चेक ( How check SSC MTS Paper 1 result 2019)

1- उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। 

2- होमपेज पर Result of SSC MTS Paper 1 के लिंक पर क्लिक करें। 

3- यहां अपना डिटेल्स जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि समेत जानकारियां दर्ज करें। 

4- कुछ देर बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें। 

5- इसके अलावा भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट करा लें।

English summary :
The Staff Selection Commission (SSC) is likely to announce Multi-Tasking Staff (MTS) Tier-I result on Today, November 5. Since the SSC has not confirmed the date and time, candidates are advised to keep checking SSC website, ssc.nic.in.


Web Title: SSC MTS 2019 Paper 1: Staff Selection Commission likely to announce MTS Tier-I result today

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे