UP Scholarship Online Form 2018: आवेदन करते वक्त कतई न करें ये गलतियां, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई

By धीरज पाल | Published: September 4, 2018 01:56 PM2018-09-04T13:56:44+5:302018-09-04T13:56:44+5:30

UP Scholarship Online Form 2018: उत्तर प्रदेश समाजिक कल्याण विभाग ने 1 जुलाई से यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू किया था। पहले समाजिक कल्याण विभाग ने ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को तय की थी।

scholarship.up.nic.in UP Scholarship Online Form 2018 students follow these steps | UP Scholarship Online Form 2018: आवेदन करते वक्त कतई न करें ये गलतियां, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई

UP Scholarship Online Form 2018: आवेदन करते वक्त कतई न करें ये गलतियां, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई

नई दिल्ली, 4 सितंबर: उत्तर प्रदेश के  प्री मैट्रिक (9-10 कक्षा) और पोस्ट मैट्रिक (11-12 कक्षा) और  UG और PG में अध्ययन करने वालों छात्रों के लिए छात्रवृत्ति बहुत मायने रखती है। यूपी के पोस्ट मैट्रिक से लेकर यूजी और पीजी में पढ़ने वालों अभ्यार्थियों को बता दें कि UP Scholarship Online Form 2018 के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू हो है। छात्र यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2018 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश समाजिक कल्याण विभाग ने 1 जुलाई से यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू किया था। पहले समाजिक कल्याण विभाग ने ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को तय की थी। लेकिन फॉर्म भरते वक्त छात्रों को कई सारे परेशानियों से गुजरान पड़ा। जिसे देखते हुए समाज कल्याण ने यूपी स्कॉलरशिप की डेट बढ़ा दी थी। अब छात्र 10 अक्टूबर तक स्कॉलरशिप का फॉर्म जमा कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश समाजिक कल्याण विभाग ने न केवल प्री मैट्रिक (9-10 कक्षा) और पोस्ट मैट्रिक (11-12 कक्षा) की स्कॉलरशिप की तारीख बढ़ाई है बल्कि अन्य कोर्स के लिए भी तारीख बढ़ाई गई है। UG और PG के लिए स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। 

छात्र स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने के लिए तनिक भी जल्दबाजी न करें। छात्र यूपी स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए http://164.100.181.104/RegistrationNew.aspx पर जाएं। छात्रों को अगर फॉर्म भरने में दिक्कतें आ रही हैं तो छात्र इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके फॉर्म भर सकते हैं। 

ऐसे भरें यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म
- सबसे पहले स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट http://scholarship.up.nic.in/ पर जाएं।  
- इसके बाद  UP Scholarship Online Form prematric/postmatric 2018 के लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां  फ्रेश और रिनिवुअल रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां पूछी गई डिटेल्स, जैसे नाम, पता, जैसी जानकारियां भरें। 
- अभ्यार्थी अपना लॉग इन आईडी के तहत फॉर्म भर सकेंगे। 
- इसके बाद फुल फॉर्म सबमिशन के लिए पूछी गई जानकारियां और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। 
- छात्रों को बता दें कि फाइनल सबमिशन से पहले दोबारा जांच लें। 
- फाइनल प्रिंट आउट से लेकर जरूरी दस्तावेज जैसे जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक को समाज कल्याण विभाग में जाकर फॉर्म सत्यापित करवा सकते हैं।  

उत्तर प्रदेश समाजिक कल्याण विभाग ने न केवल प्री मैट्रिक (9-10 कक्षा) और पोस्ट मैट्रिक (11-12 कक्षा) की स्कॉलरशिप की तारीख बढ़ाई है बल्कि अन्य कोर्स के लिए भी तारीख बढ़ाई गई है। UG और PG के लिए स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। 

English summary :
UP Scholarship Online Form 2018: Uttar Pradesh Social Welfare Department started application for UP scholarship from July 1. The Social Welfare Department had fixed the last date for submission of online forms on August 31.


Web Title: scholarship.up.nic.in UP Scholarship Online Form 2018 students follow these steps

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे