NEET 2019 के रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 नवंबर से पहले ntaneet.nic.in पर करें अप्लाई

By स्वाति सिंह | Published: November 3, 2018 01:34 PM2018-11-03T13:34:46+5:302018-11-03T13:36:16+5:30

बात दें कि NEET 2019 की परीक्षा 5 मई 2019 को होगी। वहीं, परीक्षा का समय शाम 2 से 5 होगा।

Registration of NEET 2019 starts, apply here at ntaneet.nic.in before Nov 30 | NEET 2019 के रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 नवंबर से पहले ntaneet.nic.in पर करें अप्लाई

NEET 2019 के रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 नवंबर से पहले ntaneet.nic.in पर करें अप्लाई

नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू चुके हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नेशनल टेस्ट एजेंसी आयोजित कराएंगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2018 है। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन ntaneet.nic.in पर जाना होगा। बता दें कि एनटीए हर साल जनवरी व अप्रैल में JEE(मेन) की परीक्षाएं और मेडिकल व डेंटल कोर्सेज में प्रवेश के लिए NEET की परीक्षा फरवरी व मई में आयोजिक कराई जाएंगी। NEET 2019 की परीक्षा 5 मई 2019 को होगी। वहीं, परीक्षा का समय शाम 2 से 5 होगा।

बता दें कि 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा चुके हैं। वहीं परीक्षा 3 फरवरी से 17 फरवरी 2019 के बीच आठ चरणों में कराई जाएंगी, जिस में से परीक्षार्थी अपनी पसंद की तिथि का चुनाव कर सकते हैं। इसका रिजल्ट मार्च के पहले हफ्ते तक आ सकता है। वहीं मई में हो रही प्रवेश परीक्षा के फॉर्म मार्च 2019 के दूसरे हफ्ते से ऑनलाइन भरने शुरू हो सकते हैं। जिसके लिए 12 से 26 मई के दौरान आठ चरणों में परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसका रिजल्ट जून के पहले हफ्ते तक आ सकता है। 

मालूम हो कि NEET  की प्रवेश परीक्षा तीन घंटे तक आयोजित की जाती है। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी विषयों से संबंधित 180 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनमें से 90 प्रश्न बायॉलजी और 45 फिजिक्स व 45 केमिस्ट्री से पूछे जाते हैं। जिसके लिए सभी परीक्षार्थी नीट परीक्षा के लिए क्लास 11वीं व 12वीं की एनसीईआरटी की संबंधित विषयों की बुक्स से तैयारी करें तो बेहतर रहेगा। परीक्षा में हर सही जवाब के लिए चार अंक मिलते हैं और गलत के लिए निगेटिव मार्किंग की जाती है।

Web Title: Registration of NEET 2019 starts, apply here at ntaneet.nic.in before Nov 30

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NEETनीट