राजस्थान: जयपुर के मयंक प्रताप ने रचा इतिहास, महज 21 साल में बनेंगे देश के सबसे युवा जज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 22, 2019 10:00 AM2019-11-22T10:00:42+5:302019-11-22T10:48:20+5:30

Rajasthan judicial services 2018 exam Result declared: राजस्थान न्यायिक सेवा 2018 (Rajasthan judicial services 2018 exam) की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है।मयंक राजस्थान जुडिशियल सर्विसेस 2018 की परीक्षा पहली ही बार में उत्तीर्ण कर लिया।

Rajasthan judicial services 2018 exam Result declared 21 year old mayank Pratap singh set to become India’s youngest judge latest interview | राजस्थान: जयपुर के मयंक प्रताप ने रचा इतिहास, महज 21 साल में बनेंगे देश के सबसे युवा जज

21 year old mayank Pratap singh set to become India’s youngest judge latest interview

Highlightsन्यायिक सेवा परीक्षा में उपस्थित होने के लिए मूल आयु आवश्यकता 23 वर्ष थी, जिसे 2019 में राजस्थान उच्च न्यायालय ने घटाकर 21 वर्ष कर दिया था।मयंक राजस्थान जुडिशियल सर्विसेस 2018 की परीक्षा पहली ही बार में उत्तीर्ण कर लिया।

 Mayank Pratap singh Latest interview: राजस्थान के जयपुर के मयंक प्रताप सिंह ने राजस्थान न्यायिक सेवा 2018 (Rajasthan judicial services 2018 exam) की परीक्षा को पास कर एक नया इतिहास रच दिया है। मयंक प्रताप सिंह ने महज 21 साल की उम्र में राजस्थान न्यायिक सेवा 2018 की परीक्षा पास की और अब वे देश के सबसे युवा जज बनने की राह पर हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मयंक प्रताप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि मैं अपनी सफलता से खुश हूं और मैं अपने परिवार, शिक्षकों और सभी शुभचिंतकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे पहले प्रयास में परीक्षा में सफलता मिली।"  

मयंक राजस्थान जुडिशियल सर्विसेस 2018 की परीक्षा पहली ही बार में उत्तीर्ण कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मयंक ने कहा कि मैंने 2014 में राजस्थान विश्वविद्यालय से पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था, जो इस वर्ष समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि मुझे समाज में जजों की महत्वता और उनके प्रति सम्मान की वजह से इसकी ओर आकर्षित हुआ। 

बता दें कि न्यायिक सेवा परीक्षा में उपस्थित होने के लिए मूल आयु आवश्यकता 23 वर्ष थी, जिसे 2019 में राजस्थान उच्च न्यायालय ने घटाकर 21 वर्ष कर दिया था।

मयंक ने कहा कि यह एक अच्छा कदम था क्योंकि इससे खाली पड़े पदों को भरने में मदद मिलेगी और कहा कि इससे उन्हें अपने करियर में अधिक लोगों की मदद करने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मैं परीक्षा में केवल इसलिए उपस्थित हो सका क्योंकि न्यूनतम आयु कम हो गई थी। अगर ऐसा नहीं होता तो मैं योग्य नहीं होता। मुझे लगता है कि इससे मुझे फायदा होगा क्योंकि अब मुझे सीखने और अधिक काम करने और अपने करियर में अधिक लोगों की सेवा करने का समय मिलेगा क्योंकि मैं इतनी कम उम्र में शामिल हुआ था। 

English summary :
Mayank Pratap Singh of Jaipur, Rajasthan has created a new history. He clear the Judicial Services 2018 exam. Mayank Pratap Singh passed the Rajasthan Judicial Service 2018 examination at the age of just 21 and is now on youngest judge in the country soon.


Web Title: Rajasthan judicial services 2018 exam Result declared 21 year old mayank Pratap singh set to become India’s youngest judge latest interview

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे