Rajasthan BSTC Results 2019 Live updates: जारी हुआ रिजल्ट, bstc2019.org पर घोषित होंगे राजस्थान प्री डीएलएड के नतीजे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2019 09:17 AM2019-07-03T09:17:11+5:302019-07-03T13:00:46+5:30

Rajasthan BSTC Results 2019: राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स ( BSTC ) 2019 रिजल्ट आज जारी हो गया है.

rajasthan bstc results 2019 live updates rajasthan pre deled result to be declared today check d el ed pre bstc result latest updates | Rajasthan BSTC Results 2019 Live updates: जारी हुआ रिजल्ट, bstc2019.org पर घोषित होंगे राजस्थान प्री डीएलएड के नतीजे

Rajasthan BSTC में करीब 7.5 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी.

Highlightsरिजल्ट राजस्थान प्री डिएलएड परीक्षा की (BSTC 2019 Result Rajasthan) ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर देख सकते हैं।  शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा संकुल में द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा प्रवेश पाठ्यक्रम प्री-डीएलएड परीक्षा-2019 का परिणाम ( Rajasthan BSTC Result 2019 – Pre D.El.Ed Result ) जारी करेंगे।

राजस्थान प्री डिएलएड परीक्षा यानी बीएसटीसी परीक्षा (BSTC) का परिणाम आज दोपहर जारी हो गया है।  राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा संकुल में द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा प्रवेश पाठ्यक्रम प्री-डीएलएड परीक्षा-2019 का परिणाम ( Rajasthan BSTC Result 2019 – Pre D.El.Ed Result ) घोषित किया। अभ्यर्थी यह रिजल्ट राजस्थान प्री डिएलएड परीक्षा की (BSTC 2019 Result Rajasthan) ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर देख सकते हैं। 

बता दें कि इस साल प्री डिएलएड परीक्षा 26  मई को आयोजित की गई थी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी। रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों के बाद फाइनल मेरिट लिस्टऔर रैंक कार्ड जारी होगा। इसके बाद काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई से अगस्त के बीच चलेगा।इस साल परीक्षा में करीब साढ़े सात लाख लोगों ने भाग लिया था। 

ऐसे देखें Rajasthan BSTC 2019 का रिजल्ट

- अभ्यार्थी सबसे पहले वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं।
- होमपेज पर BSTC Result या Pre-DELED Result 2019 का लिंक दिया गया है। 
- नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।

राजस्थान बीटीसी  के बारे में  

राजस्थान बीटीसी 2019 डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्स का नाम है। यह कोर्स दो साल का होता है।  इस परीक्षा को पास करने के लिए आवेदकों को कम से कम 50% अंक लाने होंगे। वहीं एससी एसटी, ओबीसी और महिला आवेदकों को कम से कम 45% अंक क्वालिफाई करने के लिए प्राप्त करने होंगे।

Web Title: rajasthan bstc results 2019 live updates rajasthan pre deled result to be declared today check d el ed pre bstc result latest updates

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे