NTA ने जारी किया CMAT और GPAT का आंसर-की, ऐसे करें चेक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 3, 2019 02:18 PM2019-02-03T14:18:24+5:302019-02-03T14:18:24+5:30

NTA Realesed CMAT and GPAT answer key at ntacmat.nic.in | NTA ने जारी किया CMAT और GPAT का आंसर-की, ऐसे करें चेक

NTA ने जारी किया CMAT और GPAT का आंसर-की, ऐसे करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) की आंसर-की जारी कर दिया है। जिन अभ्यार्थियों ने CMAT और GPAT का एग्जाम दिया है, वो एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। ntacmat.nic.in एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइ है। 

इसके अलावा अगर अभ्यार्थी किसी सवाल पर आपत्ति दर्ज करना चाहता है तो वह ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकता है। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। मालूम हो कि CMAT और GPAT की परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की गई थी। 

GPAT के लिए आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 3 फरवरी (सुबह 11 बजे तक) है। प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा।  CMAT के लिए आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 3 फरवरी (सुबह 11 बजे तक) है। प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। 

ऐसे चेक करें आसंर-की

- छात्र सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर  ntacmat.nic.in जाएं। 
-  यहां CMAT और GPAT की आंसर की पर जाएं। 
- इसके बाद अपना रोल नंबर और नाम दर्ज करें। 
- फिर आपके होमपेज पर आसंर-की चेक कर सकते हैं। 

Web Title: NTA Realesed CMAT and GPAT answer key at ntacmat.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे