JEE Main April Registration 2020: जेईई मेन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से हो रहे शुरू, अभ्यर्थी यहां करें आवेदन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2020 02:57 PM2020-02-07T14:57:49+5:302020-02-07T14:58:12+5:30

JEE Main exams: जो उम्मीदवार जेईई मेन(JEE Main) जनवरी महीने की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने उसी एप्लिकेशन नंबर से जेईई मेन अप्रैल के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जेईई  एडवांस्ड 2020 (JEE Advanced 2020 ) का एग्जाम 17 मई, 2020 को आयोजित किया जाएगा।

nta National Testing Agency jee main april exam registration 2020 start from today at jeemain.nta.nic.in | JEE Main April Registration 2020: जेईई मेन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से हो रहे शुरू, अभ्यर्थी यहां करें आवेदन

Demo Pic

HighlightsNTA अप्रैल 2020 में आयोजित होने वाली JEE Main परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू 7 फरवरी से शुरू होने जा रही है। जो उम्मीदवार इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे जेईई एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन कर आवेदन कर सकेंगे।

National Testing Agency (NTA) अप्रैल 2020 में आयोजित होने वाली ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू शुक्रवार (7 फरवरी) से शुरू होने जा रही है। जो उम्मीदवार इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे जेईई एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन कर आवेदन कर सकेंगे।

एनटीए के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के लिए पंजीकरण आज से शुरू होने जा रहा है और 7 मार्च, 2020 को आखिरी तारीख होगी। जेईई मेन के एडमिट कार्ड 16 मार्च, 2020 से डाउनलोड किए जा सकते हैं। अप्रैल जेईई मेन की परीक्षा 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच होगी और रिजल्ट अप्रैल 2020 के आखिरी तक घोषित कर दिया जाएगा।

जो छात्र जनवरी 2020 की JEE Main परीक्षा में बैठे वे भी जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्रैल की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद जिस परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक होंगे उसके आधार पर अभ्यर्थी को रैंक दी जाएगी। साथ ही साथ इसके आधार पर यह भी तय किया जाएगा कि किन ढाई लाख अभ्यर्थियों को जेईई एडंवास्ड में शामिल होने का मौका मिलेगा। जेईई ने दो एग्जाम का आयोजन करने की शुरुआत 2019 में लागू की थी। इससे पहले ये एग्जाम साल में एक बार ही आयोजित की जाती थी।

JEE Main 2020 में आयोजिक करवाई गई परीक्षा में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 8.6 लाख से अधिक ने परीक्षा में भाग लिया था। कहा जा रहा है कि अप्रैल की परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या कुछ इसी समान रहने वाली है।

बता दें  कि जो उम्मीदवार जेईई मेन(JEE Main) जनवरी महीने की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने उसी एप्लिकेशन नंबर से जेईई मेन अप्रैल के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जेईई  एडवांस्ड 2020 (JEE Advanced 2020 ) का एग्जाम 17 मई, 2020 को आयोजित किया जाएगा।

जेईई मेन (JEE Main) और एडवांस्ड परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार भारत के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज NITs, IIITs और CFTIs में BE, BTech, BArch and BPlanning के कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। बता दें कि एनटीए इस परीक्षा का आयोजन साल 2019 से लगातार दो बार करा रहा है, जिससे छात्र आसानी से परीक्षा में पास हो सके। वहीं, NTA ने इस साल जेईई मेन (जनवरी) परीक्षा 06 जनवरी से 09 जनवरी के आयोजित की गई थी। इसका रिजल्ट 17 और 23 जनवरी 2020 को jeemain.nta.nic.in की  आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया था।

JEE Main एग्जाम की महत्वपूर्ण तारीखें

- जेईई मैन एग्जाम (JEE Main) के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तारीख-7 फरवरी 2020

- जेईई मैन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख- 7 मार्च 2020

- जेईई मैन एग्जाम के  लिए एडमिट कार्ड  जारी होने की तारीख- 16 मार्च 202

 जेईई मेन (JEE Main)अप्रैल 2020 के लिए ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

- उम्मीदवार सबसे पहले जेईई मेन एनटीए की वेबसाइट पर jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

- यहां पर JEE Main April 2020 के लिंक पर क्लिक करें।

- इसके बाद  मांगी गई सभी जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

English summary :
National Testing Agency (NTA) conduct Joint Entrance Examination Main (JEE Main) examination to be held in April 2020 registration is scheduled to begin from Friday (7 February).


Web Title: nta National Testing Agency jee main april exam registration 2020 start from today at jeemain.nta.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे