NEET UG 2019: जानिए कब और किस डेट को आयोजित होंगे नीट 2019 के एग्जाम, यहां जानें पूरी डिटेल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 14, 2018 02:36 PM2018-07-14T14:36:23+5:302018-07-14T14:36:23+5:30

हाल ही में मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने ऐलान किया था कि हर साल NEET और JEE मेन की परीक्षाएं दो बार आयोजित किया जाएगा।

NEET UG 2019 Exam date, syllabus fees counselling details here check | NEET UG 2019: जानिए कब और किस डेट को आयोजित होंगे नीट 2019 के एग्जाम, यहां जानें पूरी डिटेल

NEET UG 2019: जानिए कब और किस डेट को आयोजित होंगे नीट 2019 के एग्जाम, यहां जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली, 14 जुलाई: हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से आदेश जारी किया था कि UGC NET, NEET, JEE और कई परीक्षाएं नेशनल टेस्ट एजेंसी आयोजित कराएंगी। मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने ऐलान किया था कि हर साल NEET और JEE मेन की परीक्षाएं दो बार आयोजित किया जाएगा। एनटीए हर साल जनवरी व अप्रैल में JEE(मेन) की परीक्षाएं और मेडिकल व डेंटल कोर्सेज में प्रवेश के लिए NEET की परीक्षा फरवरी व मई में आयोजिक कराई जाएंगी। ऐसे में फरवरी में आयोजित होने वाली नीट एग्जाम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी में आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा के लिए 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं। वहीं परीक्षा 3 फरवरी से 17 फरवरी 2019 के बीच आठ चरणों में कराई जाएंगी, जिस में से परीक्षार्थी अपनी पसंद की तिथि का चुनाव कर सकते हैं। इसका रिजल्ट मार्च के पहले हफ्ते तक आ सकता है। वहीं मई में हो रही प्रवेश परीक्षा के फॉर्म मार्च 2019 के दूसरे हफ्ते से ऑनलाइन भरने शुरू हो सकते हैं। जिसके लिए 12 से 26 मई के दौरान आठ चरणों में परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसका रिजल्ट जून के पहले हफ्ते तक आ सकता है। 

UPSC Civil Services Prelims 2018: 22 जुलाई को आ सकता है UPSC प्री का रिजल्ट, यहां करें चेक

मालूम हो कि नीट की प्रवेश परीक्षा तीन घंटे तक आयोजित की जाती है। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी विषयों से संबंधित 180 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनमें से 90 प्रश्न बायॉलजी और 45 फिजिक्स व 45 केमिस्ट्री से पूछे जाते हैं। जिसके लिए सभी परीक्षार्थी नीट परीक्षा के लिए क्लास 11वीं व 12वीं की एनसीईआरटी की संबंधित विषयों की बुक्स से तैयारी करें तो बेहतर रहेगा। परीक्षा में हर सही जवाब के लिए चार अंक मिलते हैं और गलत के लिए निगेटिव मार्किंग की जाती है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

 

Web Title: NEET UG 2019 Exam date, syllabus fees counselling details here check

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NEETनीट