NEET Result 2019: 50 शीर्ष विद्यार्थियों में नौ छात्र दिल्ली के

By भाषा | Published: June 6, 2019 12:44 PM2019-06-06T12:44:00+5:302019-06-06T12:44:00+5:30

NEET Result 2019: दिल्ली के भाविक बंसल ने 720 अंकों में से 700 अंक हासिल करके देश में दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि मिहिर राज 695 अंक लेकर नौंवे स्थान पर रहे।

NEET Result 2019 top 50 toppers list name, Nine Delhi Students gets place in top 50 Rank | NEET Result 2019: 50 शीर्ष विद्यार्थियों में नौ छात्र दिल्ली के

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Highlightsदिल्ली के भाविक बंसल ने 720 अंकों में से 700 अंक हासिल करके देश में दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि मिहिर राज 695 अंक लेकर नौंवे स्थान पर रहे। देश भर में 20 सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले पुरूष छात्रों में से चार राष्ट्रीय राजधानी के हैं।

नीट परीक्षा 2019 में सफल शीर्ष पचास छात्रों में नौ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के हैं। एनसीआर के करीब 74.92 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में अर्हता प्राप्त की है। दिल्ली के भाविक बंसल ने 720 अंकों में से 700 अंक हासिल करके देश में दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि मिहिर राज 695 अंक लेकर नौंवे स्थान पर रहे।

विश्व राकेश 685 अंक लेकर 38 वें स्थान पर रहीं। देश भर में 20 सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले पुरूष छात्रों में से चार राष्ट्रीय राजधानी के हैं।

दिल्ली से इस परीक्षा के लिए कुल 32,048 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और 1,833 इसमें शामिल नहीं हुये जबकि उत्तीर्ण होने वाले कुल छात्रों की संख्या 22,638 (74.92 प्रतिशत) रही।

बीते साल का यह आंकड़ा 73.73 फीसदी था। पूरे देश से 14,10,755 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी और इसमें से 7,97,042 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। नीट परीक्षा 154 नगरों में, 11 भाषाओं में और 2,546 केंद्रों पर पांच एवं 20 मई को आयोजित कराई गई थी।

English summary :
NEET Result 2019 Toppers List: 9 out of 50 students form delhi ncr are successful placed in top 50 students in national eligibility and entrance test 2019 result . About 74.92 percent of the NCR students have qualified in the examination. Bhaskar Bansal of Delhi has secured second place in the country by getting 700 points out of 720 points while Mihir Raj is at 9th position with 695 points.


Web Title: NEET Result 2019 top 50 toppers list name, Nine Delhi Students gets place in top 50 Rank

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे