NEET Result 2019: दूसरे स्थान पर रहा भाविक बंसल तनाव दूर करने के लिए देखता था कॉमेडी वीडियो

By भाषा | Published: June 6, 2019 12:53 PM2019-06-06T12:53:31+5:302019-06-06T12:53:31+5:30

बंसल ने कहा, ‘‘मुझे टीवी देखना पसंद नहीं। लेकिन मैं तनाव दूर करने के लिए यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो देखा करता था।’’ बंसल ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य एम्स में पढ़ाई करने का है। उसके नतीजे अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है। नीट मेरे लिए एक विकल्प के तौर पर है।’’

NEET Result 2019: Bhavik Bansal who gets second rank watched comedy videos to release stress | NEET Result 2019: दूसरे स्थान पर रहा भाविक बंसल तनाव दूर करने के लिए देखता था कॉमेडी वीडियो

बंसल ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य एम्स में पढ़ाई करने का है। उसके नतीजे अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है। नीट मेरे लिए एक विकल्प के तौर पर है।’’ (प्रतीकात्मक तस्वीर))

Highlightsपूर्वी दिल्ली के रहने वाले बंसल ने 720 अंकों में 700 अंक प्राप्त किए हैं।बंसल ने कहा, ‘‘मुझे टीवी देखना पसंद नहीं। लेकिन मैं तनाव दूर करने के लिए यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो देखा करता था।’’

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में दूसरे स्थान पर रहा दिल्ली का भाविक बंसल लंबे समय तक पढ़ाई के बाद तनाव दूर करने के लिए यूट्यूब पर कॉमेडी शो देखा करता था। एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए।

पूर्वी दिल्ली के रहने वाले बंसल ने 720 अंकों में 700 अंक प्राप्त किए हैं। वह दिल्ली का भी टॉपर है। इंटरनेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड के लिए फिलहाल मुंबई गए बंसल ने फोन पर बताया, ‘‘वह घर में रह कर परीक्षा की तैयारी करता था और उसके माता - पिता हर वक्त उसे प्रेरित करते थे। ’’

बंसल के माता - पिता दिल्ली सरकार के कर्मचारी हैं। उसके पिता लेखा अधिकारी हैं, जबकि मां एक स्कूल में भौतिकी की अध्यापिका हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उसने अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने के लिए सोशल मीडिया से दूर रहने जैसे उपाय अपनाये थे।

बंसल ने कहा, ‘‘मुझे टीवी देखना पसंद नहीं। लेकिन मैं तनाव दूर करने के लिए यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो देखा करता था।’’ बंसल ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य एम्स में पढ़ाई करने का है। उसके नतीजे अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है। नीट मेरे लिए एक विकल्प के तौर पर है।’’ नीट 2019 में शीर्ष 50 स्थान पाने वाले छात्रों में नौ उम्मीदवार दिल्ली से हैं। साथ ही, यहां से 74.92 प्रतिशत उम्मीदवार सफल हुए हैं।

English summary :
Bhaskar Bansal, Delhi's second person in the National Eligibility cum Entrance Examination (NIT), used to watch comedy shows on YouTube to relieve the tension after studying for a long time. The results of the All India entrance examination for admission in MBBS and BDS courses were announced on Wednesday.


Web Title: NEET Result 2019: Bhavik Bansal who gets second rank watched comedy videos to release stress

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे