केन्द्रीय विद्यालय संगठन में 2019 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ

By नियति शर्मा | Published: March 1, 2019 08:01 PM2019-03-01T20:01:51+5:302019-03-01T20:01:51+5:30

KVS (Kendriya Vidyalaya Sangathan) Admission Registration 2019-20: केन्द्रीय विद्यालय संगठन एडमिशन २०१९-२० की पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म 1 मार्च सुबह 8 बजे से लेकर 19 मार्च शाम 4 बजे तक ऑनलाइन भरे जा सकते है।

Kendriya Vidyalaya Sangathan admission 2019-20 Registration Process check at kvsonlineadmission | केन्द्रीय विद्यालय संगठन में 2019 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ

केन्द्रीय विद्यालय संगठन में 2019 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ

Highlightsक्लास 1 के लिए एडमिशम, दसवीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट आने होने के बाद शुरू होगेंएडमिशन के लिए वेबसाइट पर अलग से नोटिफिकेशन दिया जाएगाआर्थिक रुप से कमजोर श्रेणी वाले व्यक्ति को सरकारी दस्तावेजों की पूरी जानकारी देना होगा

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2019-20 शिक्षा- सत्र प्रारंभ हो गया है। ऑनलाइन एडमिशन फार्म आज से मार्च 19,2019 शाम 4 बजे तक भरे जाएगे। यह ऑनलाइन फार्म केन्द्रीय विद्यालय में पहली कक्षा के बच्चों के लिए जारी किये गए हैं। इस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बाद केन्द्रीय विद्यालय संगठन पहली एडमिशन लिस्ट मार्च 26,2019 को दूसरी लिस्ट अप्रैल 9 को और आखिरी लिस्ट अप्रैल 23,2019 तारीखों को लगाई जाएगी।
बच्चों के पेरेंट/गार्डियन क्लास 1 एडमिशन फार्म  के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
https://kvsonlineadmission.in/index.html
एडमिशन फार्म  भरते समय रखे निम्न बातों का ध्यान
1. भारतीय सिम कार्ड के साथ वेलिड मोबाईल नंबर होना जरुरी है।
2. मान्य ई-मेल ऐड्रेस होना जरुरी है।
3. जिस बच्चे को एडमिशन चाहिए उसकी एक डिजिटल और स्केनड फोटो(JPEG फाइल साइज 256KB)
4. जिस बच्चे को एडमिशन चाहिए उसके बर्थ सर्टीफिकेट का स्केन फाइल(JPEG फाइल साइज 256KB)
5. अगर आप आर्थिक रुप से कमजोर श्रेणी वाले सेक्शन में आते है तो सरकारी दस्तावेजों की पूरी जानकारी देना जरुरी है।
6. आवेदन में  माता-पिता या दादा-दादी जिसका भी सर्विस क्रिडेंशियल दिया गया उसका प्रमाणपत्र देना होगा।
Quick Update: KVS School admission notification released on 27 Feb for 2019-20 Session. 
KV Class 1 admission starts – 01 March 2019 at 08:00 AM
Check link below
Class 2 to 12 admission starts – 02 April 2019 (Except 11)
Class 11 admission starts – 10 days after board result.
क्लास 1 के लिए एडमिशम, दसवीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट आने होने के बाद शुरू होगें। इसके लिए  वेबसाइट पर अलग से नोटिफिकेशन दिया जाएगा। 11वीं कक्षा के अलावा सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2019 होगी।
 

English summary :
kendriya vidyalaya Sangathan admission 2019-20 Registration Process Start: Central Vidyalaya Admission 2019-20 Education- Session has started. Online admission forms will be filled from today to March 19,2019 at 4 pm


Web Title: Kendriya Vidyalaya Sangathan admission 2019-20 Registration Process check at kvsonlineadmission

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे