JNU एंट्रेंस एग्जाम में पास हुआ यहींं गार्ड की नौकरी करने वाला शख्स, रसियन भाषा की करेगा पढ़ाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2019 02:30 PM2019-07-15T14:30:08+5:302019-07-16T20:10:58+5:30

रामजल मीणा की शादी हो चुकी है और उनके तीन बच्चे भी हैं। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है।

jnu security guard passed jnu entrance exam 2019 result will study Russian language | JNU एंट्रेंस एग्जाम में पास हुआ यहींं गार्ड की नौकरी करने वाला शख्स, रसियन भाषा की करेगा पढ़ाई

JNU एंट्रेंस एग्जाम में पास हुआ यहींं गार्ड की नौकरी करने वाला शख्स, रसियन भाषा की करेगा पढ़ाई

राजस्थान एक गार्ड ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्याल का एंट्रेंस एग्जाम पास करके एक मिशाल कामय किया है। दिलचस्प की बात यह है कि गार्ड जेएनयू में ही गार्ड की नौकरी करता था। रात में गार्ड की नौकरी और दिन में पढ़ाई करने वाला रामजल मीणा जेएनयू में रसियन भाषा की पढ़ाई करेंगे। 

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के मझेरा गांव के निवासी रामजल मीणा 2014 में दिल्ली आएं और जेएनयू में निजी सुरक्षा गार्ड की रूप में काम करने लगे। बताया जा रहा है कि दो साल की कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें ये कामयाबी हासिल हुई है। 


 

जेएनयू में ही पढ़ाई करने वाली प्रियंका भारती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि मेरे ही हॉस्टल के गार्ड भैया जिनसे मेरी अक्सर बातें हुआ करती थीं, उनका जेएनयू में रसियन भाषा की पढ़ाई के लिए चयन हुआ है, वो रात भर ड्यूटी करते हुए पढ़ें और आज तक जिस जगह नौकरी की, वहीं के छात्र बने और अभी उनका कहना है कि रात में जॉब करते वक्त पढ़ लेंगे।

रामजल मीणा की शादी हो चुकी है और उनके तीन बच्चे भी हैं। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामजल मीणा भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं।    

English summary :
A guard of Rajasthan has passed Entrance Examination of Jawaharlal Nehru University 2019. Interestingly, the guard used to be a guard in JNU only. Ramjal Meena studying Russian language in JNU, who took over the guard's job and day-to-day


Web Title: jnu security guard passed jnu entrance exam 2019 result will study Russian language

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे