जेएनयू के प्रोफेसर राकेश भटनागर बीएचयू के वीसी नियुक्त, पांच माह से खाली था पद

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 24, 2018 09:41 AM2018-03-24T09:41:14+5:302018-03-24T09:41:14+5:30

बीएसयू के पूर्व वीसी जीसी त्रिपाठी का कार्यकाल पिछले साल नवंबर में पूरा होना था। उससे पहले ही छात्र-छात्राओं के विरोध के बीच उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया था। तभी से विश्वविद्यालय बगैर पूर्णकालिक वीसी के संचालित हो रहा था।

JNU Professor Rakesh Bhatnagar appointed as Banaras Hindu University Vice Chancellor | जेएनयू के प्रोफेसर राकेश भटनागर बीएचयू के वीसी नियुक्त, पांच माह से खाली था पद

जेएनयू के प्रोफेसर राकेश भटनागर बीएचयू के वीसी नियुक्त, पांच माह से खाली था पद

नई दिल्ली, 24 मार्च: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राकेश भटनागर को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर नियुक्त किया है। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। यह पद नवंबर 2017 में जीसी त्रिपाठी का कार्यकाल पूरा होने के बाद से खाली पड़ा था। भटनागर जेएनयू में पिछले दो दशकों से बॉयो टेक्नोलॉजी का अध्यापन कर रहे हैं। उन्हें जेसी बोस नेशनल फेलोशिप और आईसीएमआर अवार्ड भी मिल चुका है। इससे पहले वो 2012-13 में कुमाउं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी रह चुके हैं। उनके नाम पर कम से कम तीन पेटेंट हैं।

विजय केलकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी ने बीएचयू के वीसी के लिए राष्ट्रपति के पास तीन नाम भेजे थे। इसमें जेएनयू के प्रोफेसर राकेश भटनागर, वैज्ञानिक रामाकृष्ण रामास्वामी और एम्स के डॉ. देवेंद्र कुमार गुप्ता शामिल थे। राष्ट्रपति ने भटनागर के नाम पर मुहर लगाई।

यह भी पढ़ेंः कोलकाता: 10वीं की परीक्षा पेपर लीक मामले में सीएम ममता बनर्जी ने दिए जांच के आदेश

बीएसयू के पूर्व वीसी जीसी त्रिपाठी का कार्यकाल पिछले साल नवंबर में पूरा होना था। उससे पहले ही छात्र-छात्राओं के विरोध के बीच उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया था। तभी से विश्वविद्यालय बगैर पूर्णकालिक वीसी के संचालित हो रहा था।

Web Title: JNU Professor Rakesh Bhatnagar appointed as Banaras Hindu University Vice Chancellor

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे