NTA JEE Main April 2020: कल है जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, ये रहा रजिस्ट्रेशन का डायरेक्ट लिंक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 11, 2020 02:22 PM2020-03-11T14:22:13+5:302020-03-11T14:36:24+5:30

JEE Main April 2020 registration Last Date: जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है, इस परीक्षा के जरिए आप देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेते हैं.

JEE Main 2020 Application Process to End on 12 March 2020 Apply At jeemain.nta.nic.in | NTA JEE Main April 2020: कल है जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, ये रहा रजिस्ट्रेशन का डायरेक्ट लिंक

एनटीए जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा (फाइल फोटो)

Highlightsजेईई मेन अप्रैल 2020 के आवेदन की अंतिम तारीख 12 मार्च है, परीक्षा 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच होगी.जेईई मेन अप्रैल 2020 के बाद उम्मीदवारों के बेहतर एनटीए स्कोर को ध्यान में रखते हुए रैंक जारी की जाएगी. 

आईआईटी और एनआईटी जैसे इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली एनटीए जेईई मेन परीक्षा की आवेदन की अंतिम तारीख कल यानि 12 मार्च है। अगर आपने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो अभी तुरंत कर लें। पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 6 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 12 मार्च कर दिया गया है। जेईई मेन 2020 के परीक्षा के आधार पर छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। 

JEE Main April 2020 Registration Link

साल में दो बार एनटीए जेईई मेन की परीक्षा होती है। पिछली बार जो लोग जेईई मेन की परीक्षा दे चुके हैं वो भी अपना स्कोर सुधारने के लिए इस बार भी परीक्षा दे सकते हैं। जेईई मेन परीक्षा ऑनलाइन तरीके से 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच होगा। इसका रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। जेईई मेन एग्जाम से भी आईआईटी के अलावा देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलता है।

JEE Main April 2020 से जुड़ी खास बातें:

-आईआईटी, एनआईटी और तकनीकी संस्थानों में बीटेक और बीई कोर्सेज में प्रवेश के लिए जेईई मेन एग्जाम आयोजित होता है।
-ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, एक परीक्षा जनवरी में आयोजित हो चुकी है और उसका परिणाम भी आ चुका है।
-अगर आप अपने एनटीए स्कोर में सुधार करना चाहते हैं तो दूसरी बार हो रही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं
-जेईई एडवांस्ड 2020 ( JEE Advanced 2020) का आयोजन 17 मई, 2020 को होगा। 

दिव्यागों को एक घंटे अतिरिक्त समय

जेईई मेन परीक्षा पहली बार दिव्यांगों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। दिव्यांगों में तेजाब पीड़िता को भी शामिल किया गया है। एनटीए एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन पत्र में अतिरिक्त समय की मांग करने वाले छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन पत्र में गलत जानकारी देता है और एडमिशन के दौरान जानकारी गलत निकलती है तो ऐसे उसका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा।

English summary :
NTA JEE Main Examination Registration 2020 Last day: Last for admission in engineering colleges 2020 like IITs and NITs is tomorrow i.e. March 12. If you have not done your registration till now, the last date of registration was 6 March which has been increased to 12 March.


Web Title: JEE Main 2020 Application Process to End on 12 March 2020 Apply At jeemain.nta.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे