JEE Advanced Results Released 2019: jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, जान लें ये खास बातें  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 13, 2019 11:41 AM2019-06-13T11:41:36+5:302019-06-14T10:27:59+5:30

JEE Advanced Results Released 2019: अभ्यार्थी अपना परिणाम जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2019) की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट के दो दिन बाद से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

jee advanced results date and timing confirmed: know jee advanced 10 most important key point to check result at jeeadv.ac.in | JEE Advanced Results Released 2019: jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, जान लें ये खास बातें  

JEE Advanced Results Released 2019: jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, जान लें ये खास बातें  

Highlightsइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की 14 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (JEE Advanced 2019) का परिणाम जारी करने जा रहा है। जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2019) की परीक्षा आयोजन 27 मई को कराया गया था।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (JEE Advanced 2019) का परिणाम आज (14 जून) को जारी हो गया। अभ्यार्थी अपना परिणाम जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2019) की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट के दो दिन बाद से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

रिजल्ट (JEE Advanced Results 2019) से पहले जान लें ये खास बातें  
-  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की 14 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (JEE Advanced 2019) का परिणाम जारी करने जा रहा है। 
- इस परीक्षा के लिए उन छात्रों ने आवेदन किए हैं जो जेईई मेन परीक्षा पास कर चुके हैं।
-  इसके तहत छात्र बीटेक, बीएस, बीआर्क जैसी स्नातक डि‌ग्रियों की पढ़ाई करते हैं।
-  परीक्षार्थी सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर चेक कर  सकते हैं। 
- जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2019) की परीक्षा आयोजन 27 मई को कराया गया था।
-  पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित करवाया गया। 
- इस बार जेईई एडवांस 2019 (JEE Advanced exam 2019) की परीक्षा  के लिए कुल 1.73 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। - बता दें कि इस साल कुल 2.5 लाख छात्र जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। 
-  एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस साल की कट ऑफ भी साल 2018 की तरह ही हो सकती है।
- एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार 372 मार्क्स में से जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 127 से 142 तक हो सकती है। 
- 16 जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

JEE Advanced है क्या है?

JEE Advanced एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए देश के 23 आईआईटी संस्‍थानों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत छात्र बी. टेक, बी. एस, बी. आर्क जैसी स्नातक डि‌ग्रियों की पढ़ाई करते हैं।

English summary :
JEE Advanced Results 2019 Date and Timing Confirmed: Candidates can view their results by visiting JEE Advanced 2019's official website jeeadv.ac.in. Explain that the counseling process will start two days after the result.


Web Title: jee advanced results date and timing confirmed: know jee advanced 10 most important key point to check result at jeeadv.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे