JEE Advanced Results 2019: जेईई एडवांस्ड का 14 जून को घोषित होगा परिणाम, 16 जून से होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू

By स्वाति सिंह | Published: June 11, 2019 09:15 AM2019-06-11T09:15:15+5:302019-06-11T09:15:15+5:30

JEE Advanced Results 2019: जेईई एडवांस्ड 2019 (JEE Advanced 2019) का परीक्षा परिणाम 14 जून को घोषित किया जाएगा।

jee advanced Result 2019 announce on 14 June, councling held on 16 june, check here at jeeadv.ac.in | JEE Advanced Results 2019: जेईई एडवांस्ड का 14 जून को घोषित होगा परिणाम, 16 जून से होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू

JEE Advanced Results 2019

Highlightsइस बार जेईई एडवांस 2019 (JEE Advanced exam 2019) की परीक्षा में कुल 1.73 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।16 जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (JEE Advanced 2019) का परिणाम 14 जून को घोषित हो सकता है। 16 जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जबकि अपने रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे अभ्यार्थी जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2019) की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2019) की परीक्षा आयोजन 27 मई को कराया गया था। पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित करवाया गया। 

इस परीक्षा के लिए उन छात्रों ने आवेदन किए हैं जो जेईई मेन परीक्षा पास कर चुके हैं। JEE Advanced के जरिए देश के 23 आईआईटी संस्‍थानों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत छात्र बीटेक, बीएस, बीआर्क जैसी स्नातक डि‌ग्रियों की पढ़ाई करते हैं।

वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की 14 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (JEE Advanced 2019) का परिणाम जारी करने जा रहा है। 

छात्र ऐसे देख सकेंगे  (JEE Advanced Results 2019) अपना परिणाम

 परीक्षार्थी सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाएं। 
- JEE Advanced के होमपेज पर JEE Advanced Result 2019 की लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पूछी गई जानकारियां दर्ज करें। 
- कुछ देर आप आपका रिजल्ट (JEE Advanced Result 2019) होमस्क्रीन पर होगा। 
- यहां से छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट करा लें। 

English summary :
Joint Entrance Exam Advance (JEE Advanced Results 2019 results) to be on 14th June. Candidates can check their results by visiting JEE Advanced official website jeeadv.ac.in. This time, a total of 1.73 lakh students have applied for JEE Advanced 2019 examination.


Web Title: jee advanced Result 2019 announce on 14 June, councling held on 16 june, check here at jeeadv.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे