JEE Advanced Answer Key 2019: जेईई एडवांस परीक्षा की आंसर की हुई जारी, इस तारीख को आएगा रिजल्ट

By रामदीप मिश्रा | Published: June 5, 2019 03:49 PM2019-06-05T15:49:19+5:302019-06-05T15:56:56+5:30

JEE Advanced Answer Key 2019: परीक्षार्थी Answer Key विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इस बार जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा के लिए कुल 1.73 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। 

jee advanced answer key 2019 released, jee advanced result 2019 announce soon at jeeadv.ac.in | JEE Advanced Answer Key 2019: जेईई एडवांस परीक्षा की आंसर की हुई जारी, इस तारीख को आएगा रिजल्ट

Demo Pic

संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (JEE Advanced 2019) की Answer Key जारी कर दी गई है। यह आंसर की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की की ओर से जारी की हैं। परीक्षार्थी Answer Key विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, इस बार जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा के लिए कुल 1.73 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। 

JEE Advanced 2019 परीक्षा आयोजन 27 मई को कराया गया था। पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित करवाया गया। 

इस परीक्षा के लिए उन छात्रों ने आवेदन किए हैं जो जेईई मेन परीक्षा पास कर चुके हैं। JEE Advanced 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 03 मई को सुबह 10 बजे शुरू हो गए थे और गुरुवार 09 मई शाम 5 बजे तक किए किए गए। वही, जेईई एडवांस का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया जाएगा।

वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (जेईई एडवांस) की परीक्षा आयोजित की है। परीक्षार्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर लॉगइन कर JEE Advanced Answer Key 2019 डाउनलोड कर सकते हैं।

JEE Advanced Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

1- परीक्षार्थी सबसे पहले www.jeeadv.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।

2- इसके बाद JEE Advanced answer key 2019 लिंक पर क्लिक करें।

3- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कॉन्टेक्ट डिटेल भरें।

4- इसके बाद आपकी JEE Advanced answer key आपके सामने होगी।

JEE Advanced है क्या है?

JEE Advanced एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए देश के 23 आईआईटी संस्‍थानों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत छात्र बी. टेक, बी. एस, बी. आर्क जैसी स्नातक डि‌ग्रियों की पढ़ाई करते हैं।

English summary :
Answer Key has been released for Joint Entrance Exam Advance (JEE Advanced 2019). Answer key is issued by the Indian Institute of Technology (IIT) Roorkee. Candidates can download from the answer key department's official website. This time, a total of 1.73 lakh students have applied for JEE Advanced 2019 examination.


Web Title: jee advanced answer key 2019 released, jee advanced result 2019 announce soon at jeeadv.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे