IIT खड़गपुर के क्लब ने ‘नागरिकता’ पर चर्चा की अनुमति को किया रद्द, बताई ये वजह

By भाषा | Published: February 13, 2020 03:19 PM2020-02-13T15:19:25+5:302020-02-13T15:19:25+5:30

क्लब ने कहा कि 'हमारी नीति ऐसे किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं देती जो परिसर के भीतर तनाव, विभाजन और अप्रिय घटना को बढ़ावा दे।'

IIT Kharagpur club revokes permission to discuss 'citizenship', explains why | IIT खड़गपुर के क्लब ने ‘नागरिकता’ पर चर्चा की अनुमति को किया रद्द, बताई ये वजह

IIT खड़गपुर के क्लब ने ‘नागरिकता’ पर चर्चा की अनुमति को किया रद्द, बताई ये वजह

आईआईटी खड़गपुर के शोधार्थियों के एक समूह ने गुरुवार को दावा किया कि परिसर में नागरिकता के मुद्दे पर चर्चा के लिए एक कार्यक्रम की अनुमति देने के बाद, उसे रद्द कर दिया गया है। शोधार्थी समूह ‘एजूकेशन ग्रुप’ की एक प्रवक्ता ने बताया कि परिसर के भीतर आईआईटी कर्मियों के क्लब में उन्हें 12 फरवरी को कार्यक्रम की अनुमति दी गई थी।

उन्होंने बताया कि क्लब ने अचानक मंगलवार को बताया गया कि ‘‘कुछ कारणों’’ के चलते अनुमति वापस ले ली गई। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अनौपचारिक रूप से बताया गया कि आईआईटी खड़गपुर के उच्च अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार इस तरह के विवादास्पद मुद्दे पर चर्चा परिसर क्षेत्र के भीतर नहीं हो सकती है।’’

आईआईअी खड़गपुर के अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन संकाय के एक सदस्स ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि इस फैसले का ‘‘केन्द्र समर्थित’’ या ‘‘केन्द्र के खिलाफ’’ होने से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी नीति ऐसे किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं देती जो परिसर के भीतर तनाव, विभाजन और अप्रिय घटना को बढ़ावा दे। शोधकर्ता परिसर के बाहर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्वतंत्र हैं।’’

Web Title: IIT Kharagpur club revokes permission to discuss 'citizenship', explains why

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे