IIT JEE Advanced 2019: आवेदन करने की अंतिम तारीख है बेहद नजदीक, जानिए रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी बातें

By रामदीप मिश्रा | Published: May 7, 2019 12:29 PM2019-05-07T12:29:15+5:302019-05-07T14:53:24+5:30

JEE Advanced के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 मई को सुबह 10 बजे शुरू हो गए थे और गुरुवार 09 मई शाम 5 बजे तक किए जाएंगे। परीक्षार्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।

IIT JEE Advanced 2019 Online Registration Date at jeeadv.ac.in | IIT JEE Advanced 2019: आवेदन करने की अंतिम तारीख है बेहद नजदीक, जानिए रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी बातें

संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस आवेदन करने की तारीख है बेहद नजदीकि, जानिए रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी बातें

संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (JEE Advanced 2019) के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। अगर आपने आवेदन नहीं किया है तो अभी कर लें क्योंकि आवेदन करने की आखिरी तारीख बेहद नजदीकि आ रही है। JEE Advanced के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 मई को सुबह 10 बजे शुरू हो गए थे और गुरुवार 09 मई शाम 5 बजे तक किए जाएंगे। परीक्षार्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।

इस परीक्षा के लिए वे छात्र परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जो जेईई मेन परीक्षा पास कर चुके हैं वो जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (जेईई एडवांस) की परीक्षा आयोजित कर रहा है। 

इस साल 2.24 लाख छात्र जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दे सकते है। जेईई एडवांस के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख10 मई है। वहीं, परीक्षा का आयोजन 27 मई को किया जाएगा। वहीं अप्लीकेशन फीस की बात करें तो जेईई एडवांस आवेदन के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और सभी वर्गों की फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 1300 रुपये है। इसके साथ अन्य कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 2600 रुपए है। 

जेईई एडवांस में ऐसे करें आवेदन

1-  अभ्यार्थी JEE Advanced 2019 के रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं। 

2- होमपेज पर JEE Main एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरें। 

3- यहां मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।

4- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के स्कैंड कॉपी अपलोड करें।

5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें। 

JEE Advanced 2019 परीक्षा के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

1- 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र

2- 12वीं कक्षा का परिणाम प्रमाण पत्र

3- अतिरिक्त जाति प्रमाण पत्र

4- लेखपाल से जारी अनुरोध पत्र

5- OCI कार्ड/PIO कार्ड

6- जाति प्रमाण पत्र

7- PWD प्रमाण पत्र

8- DS प्रमाण पत्र

JEE Advanced है क्या है?

JEE Advanced एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए देश के 23 आईआईटी संस्‍थानों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत छात्र बी. टेक, बी. एस, बी. आर्क जैसी स्नातक डि‌ग्रियों की पढ़ाई करते हैं।

English summary :
IIT JEE Advanced 2019 Online Registration Date at jeeadv.ac.in: Get to know the Advance JEE last registration date and where to do the registration.


Web Title: IIT JEE Advanced 2019 Online Registration Date at jeeadv.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे