IIM कलकत्ता प्लेसमेंट में छात्रों पर हुई पैसों की बारिश, मिली लाखों रुपए के पैकेज पर नौकरी

By भाषा | Published: February 13, 2020 03:51 PM2020-02-13T15:51:40+5:302020-02-13T15:51:40+5:30

संस्थान ने बताया कि 439 छात्रों को प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल 136 कम्पनियों से 492 पेशकश मिली हैं।

IIM Calcutta Placement Students Get Jobs on Package of Lakhs of Rupees | IIM कलकत्ता प्लेसमेंट में छात्रों पर हुई पैसों की बारिश, मिली लाखों रुपए के पैकेज पर नौकरी

IIM कलकत्ता प्लेसमेंट में छात्रों पर हुई पैसों की बारिश, मिली लाखों रुपए के पैकेज पर नौकरी

आईआईएम कलकत्ता की 2020 एमीबीए पाठ्यक्रम के छात्रों की प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी हो गई, जिसमें छात्रों को कई कम्पनियों ने लाखों रुपये के पैकेज दिए हैं। इसके के तहत छात्रों को प्रति वर्ष औसतन 28 लाख रुपये का रिकॉर्ड वेतन मिलेगा।

संस्थान ने बताया कि 439 छात्रों को प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल 136 कम्पनियों से 492 पेशकश मिली हैं। आईआईएम ने एक बयान में कहा, ‘‘ कक्षा के शीर्ष 10 प्रतिशत के लिए औसत वार्षिक वेतन पैकेज 54.5 लाख रुपये का है, जो अभी तक का सबसे अधिक है।’’

Web Title: IIM Calcutta Placement Students Get Jobs on Package of Lakhs of Rupees

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे