जल्द जारी होंगे IGNOU के एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से कर सकते हैं इसे प्राप्त

By मेघना वर्मा | Published: November 21, 2018 03:31 PM2018-11-21T15:31:23+5:302018-11-21T15:31:23+5:30

अगर कोई आवेदक अपना एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं कर पा रहा है तो जल्द ही अपने रीजनल सेंटर पर इस बात की जानकारी दे दें।

ignou examination of december 2018's admit cards to release soon download on ignou official site | जल्द जारी होंगे IGNOU के एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से कर सकते हैं इसे प्राप्त

जल्द जारी होंगे IGNOU के एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से कर सकते हैं इसे प्राप्त

इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में होने वाली परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। आपको बता दें ये परीक्षाएं दिसम्बर में होनी है। कैंडिडेट जो ये परीक्षा देंगे वो अपना कार्ड इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें इग्नू की ये परीक्षाएं 31 दिसम्बर को होंगी। 

ऐसे कर सकते हैं इसे प्राप्त

आप अगर एडमिट कार्ड को लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके इसे प्राप्त कर सकते हैं। 

1. सबसे पहले आप इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in. पर जाएं।
2. एडमिट कार्ड फॉर दिसम्बर 2018 के लिंक पर क्लिक करें। 
3. इसके बाद नेक्स स्क्रिन पर लिखे एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
4. सामने खुले टैब पर अपना नौ डिजिट का इनरोलमेंट नम्बर डालें। 
5. अब आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपेन हो जाएगा। 
6. इसके बाद इसे डाउनलोड कर लें। 

सभी कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिलेगा। अगर कोई आवेदक अपना एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं कर पा रहा है तो जल्द ही अपने रीजनल सेंटर पर इस बात की जानकारी दे दें। परीक्षा हॉल में जाने से पहले आपके पास ये एडमिट कार्ड और आपकी पासपोर्ट साइज फोटो होनी अनिवार्य है।  

English summary :
Indira Gandhi National Open University (IGNOU) is going to issue admit card soon for the 2018 session examination. These exams are to be held in December. Candidates who take these exams can get their card by visiting the official website of IGNOU at ignou.ac.in.


Web Title: ignou examination of december 2018's admit cards to release soon download on ignou official site

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे