जारी हुआ ICSI CS फाउंडेशन का रिजल्ट, कल्याणी अश्विन पुंडिक ने किया टॉप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2019 01:36 PM2019-02-21T13:36:21+5:302019-02-21T16:31:51+5:30

कैंडिटेट अपना रिजल्ट इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ICSI released CS Foundation Result Dec 2018 at icsi.edu know topper list | जारी हुआ ICSI CS फाउंडेशन का रिजल्ट, कल्याणी अश्विन पुंडिक ने किया टॉप

जारी हुआ ICSI CS फाउंडेशन का रिजल्ट, कल्याणी अश्विन पुंडिक ने किया टॉप

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने दिसंबर 2018 में आयोजित सीएस फाउंडेशन की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आईसीएसई ने यह रिजल्ट 21 फरवरी को जारी किया है। बता दें किइंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस फाउंडेशन का एग्जाम दिसंबर 2018 में आयोजित किया था।

कैंडिटेट अपना रिजल्ट इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट अपना  रोल नंबर और 17 अंकों की रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने अंक देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu और icsi.examresults.net पर जाना होगा।

इन छात्राओं ने किया टॉप

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सीएस फाउंडेश की परीक्षा में पहली तीन रैंक पर छात्राओं ने कब्जा किया है। कल्याणी अश्विन पुंडलिक, युक्ती जैन, जानवी और मुस्कान साहू इस साल के टॉपर हैं। बता दें कि कैंडिडेट को पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में 40 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त होना अनिवार्य होता है। 

ऐसे करें चेक 

- कैंडिडेट सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ऑफिशियल की वेबसाइट पर जाएं। 
- होमपेज पर ICSI CS Foundation Result Dec 2018 पर क्लिक करें। 
- यहां आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोलनंबर दर्ज करें। 
- कुछ देर बाद होमस्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो करेगा। 
- अपने रिजल्ट को आप सेव करके भविष्य के लिए प्रिंट आउट करा लें।  
 

English summary :
Institute of Company Secretaries of India company Secretaries result 2018: The Institute of Company Secretaries of India (ICSI) has released the results of the CS Foundation examination conducted in December 2018.


Web Title: ICSI released CS Foundation Result Dec 2018 at icsi.edu know topper list

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे