ICSE 10th, 12th Result 2020: अब इस तारीख को होंगी आईसीएसई 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं, जानें डेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2020 03:10 PM2020-05-22T15:10:47+5:302020-05-22T15:41:52+5:30

ICSE 10th, 12th Result 2020: लॉकडाउन की वजह से आईसीएसई (10वीं) के 6 विषयों और आईएससी (12वीं) के 8 विषयों की परीक्षा होनी बाकी रह गई है। 

ICSE Pending exam Class 10, ISC Class 12 exams to be held from July 1 to 14 | ICSE 10th, 12th Result 2020: अब इस तारीख को होंगी आईसीएसई 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं, जानें डेट

ICSE 10th, 12th Result 2020: अब इस तारीख को होंगी आईसीएसई 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं, जानें डेट

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (CISCE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाओं के तारीख का ऐलान कर दिया है। 2 जुलाई से 12 जुलाई के बीच में होने वाली ICSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब 1 जुलाई से 14 जुलाई 2020 तक होने वाली है। छात्र एग्जाम से संबंधित अधिक जानाकीर के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से आईसीएसई (10वीं) के 6 विषयों और आईएससी (12वीं) के 8 विषयों की परीक्षा होनी बाकी रह गई है।  इससे पहले सीआईएससीई लॉकडाउन पर केंद्र सरकार के निर्देशों के अधीन क्रमशः 10वीं और 12वीं दोनों के लिए डेटशीट पेपर्स से 8 दिन पहले जारी करेगा। वहीं, परीक्षाएं पूरी होने के 6 से 8 सप्ताह के अंदर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। 


कौन-कौन से बचे हैं पेपर्स?

10वीं (ICSE 2020) कक्षा की बात की जाए तो लॉकडाउन के कारण ज्योग्राफी, एचसीजी पेपर 2, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी व आर्ट पेपर 4 पेपर्स बचे हुए हैं। ऐसे ही 12वीं (ISC 2020) के बायोलॉजी पेपर 1, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस पेपर 1, इलेक्टिव इंग्लिश व आर्ट पेपर 5 पेपर्स बचे हुए हैं।

कैसे पता चलेगी नई डेटशीट?

सीआईएससीई के करियर पोर्टल के जरिए सभी स्कूलों को परीक्षा की डेटशीट मिलेगी। इसके अलावा सीआईएससीई संशोधित डेटशीट सभी स्कूलों को ईमेल पर भेजेगा। काउंसिल की बेवसाइट cisce.org पर भी संशोधित डेटशीट जारी की जाएगी। इसके अलावा सीआईएससीई ने अपनी नोटिस में ये भी लिखा है कि सभी स्कूल 11वीं कक्षा में 10वीं की बची बोर्ड परीक्षाएं दे रहे स्टूडेंट्स को प्रोविजनल एडमिशन दे सकते हैं। 

English summary :
ICSE 10th, 12th Result 2020: Due to lockdown, 6 subjects of ICSE (10th) and 8 subjects of ISC (12th) are left to be tested.


Web Title: ICSE Pending exam Class 10, ISC Class 12 exams to be held from July 1 to 14

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे