ISC 12th Results 2019: ISC/12वीं का रिजल्ट घोषित, इन आसान तरीकों से देखें परिणाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2019 03:07 PM2019-05-07T15:07:04+5:302019-05-07T15:19:48+5:30

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज दोपहर 3 बजे ISC/12वीं के रिजल्ट की घोषणा की है। छात्र अपना रिजल्ट cisce.org पर आसानी से देख सकते हैं।

ICSE ISC 12th Results 2019 declared at cisce.org 12th Results | ISC 12th Results 2019: ISC/12वीं का रिजल्ट घोषित, इन आसान तरीकों से देखें परिणाम

ISC 12th Results 2019: ISC/12वीं का रिजल्ट घोषित, इन आसान तरीकों से देखें परिणाम

सीआईएससीई बोर्ड (CISCE) ISC/12वीं का परिणाम घोषित हो गया। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज दोपहर 3 बजे ISC/12वीं के रिजल्ट की घोषणा की है। छात्र अपना रिजल्ट cisce.org पर आसानी से देख सकते हैं। इसके साथ CISCE ने 12वीं का रिजल्ट भी घोषित किया है। 
 
इस साल आईसीएसई 10वीं क्लास की परीक्षाएं 26 फरवरी से 28 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी। इसके साथ ही आईएससी क्लास की परीक्षाएं 4 फरवरी से 25 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी।

SMS से देखें रिजल्ट

छात्र न सिर्फ वेबसाइट बल्कि इंटरनेट और SMS के माध्यम से भी आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको  ISC स्पेस 7 नंबर वाली यूनिक लिख 09248082883 नंबर भेजनी होगी।

ऐसे चेक करें ICSE, ISC Result 2019

1. छात्र CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं। 
2. यहां होमपेज पर ICSE, ISC Result 2019 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। 
3. छात्र नाम और रोल नंबर व पूछी हुई जानकारियां दर्ज करें। 
4. कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा। 
5. इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लें।  

English summary :
CISCE Board (CISCE) ISC / 12th result declared. The Council for Indian School Certificate Examination Board has announced the results of ISC / 12th this afternoon at 3 PM. Students can easily see their results at cisce.org. With this, CISCE has declared the result of 12th.


Web Title: ICSE ISC 12th Results 2019 declared at cisce.org 12th Results

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे