IBPS RRB Clerk Result 2018: जारी हुआ आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट, ibps.in पर करें चेक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 17, 2018 08:51 AM2018-09-17T08:51:41+5:302018-09-17T09:11:46+5:30

IBPS RRB Clerk Result Announce: इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा अगस्त महीने में में आयोजित होने वाले आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क का रिजल्ट घोषित हो गए। जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स के लिए आलवेन किया था वो अपना रिजल्ट आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

ibps.in IBPS RRB Clerk Result Announced check these steps | IBPS RRB Clerk Result 2018: जारी हुआ आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट, ibps.in पर करें चेक

IBPS RRB Clerk Result 2018: जारी हुआ आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट, ibps.in पर करें चेक

नई दिल्ली, 17 सितंबर:  इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा अगस्त महीने में में आयोजित होने वाले आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क का रिजल्ट घोषित हो गए। आईपीपीएस ने यह एग्जाम अगस्त में आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स के लिए एग्जामिनेशन आयोजित हुआ था। आईबीपीएस ने RRB Clerk की परीक्षा 19 और 25 अगस्त को कराई थी, जबकि इसके मेन्स (मुख्य परीक्षा) 7 अक्टूबर 2018 को होगी। 

इससे पहले आरआबी क्लर्क के नतीजे आज घोषित होने वाले थे लेकिन आज गणेश चतुर्थी के पर्व की वजह से रिजल्ट जारी नहीं किया गया। हालांकि, आईबीपीएस छुट्टियों के बावजूद अपने निर्धारित तारीख पर परिणाम जारी करने के लिए जाना जाता है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट आज भी जारी हो सकता है।

इस बीच, आईबीपीएस ने कल शाम को आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक और आरआरबी अधिकारी स्केल I-VI के परिणाम जारी किए।  आईबीपीएस की अगली परीक्षा आरआरबी अधिकारी स्केल (पीओ और एसओ स्तर परीक्षा) के लिए है जो 30 सितंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

- उम्मीदवार सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट  ibps.in पर जाएं। 
- इसके बाद उम्मीदवार  RRB Clerk Prelims Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां पूछी गई डिटेल्स जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
- कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा। 
- यहां से रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट ऑउट करा लें। 

वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने यूपी, बिहार से सहित पांच राज्यों में बंपर भर्तियों का ऐलान कर दिया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) इन राज्यों में कुल 7275 बैंक क्लर्क की वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो होनी है। 

English summary :
IBPS RRB Clerk Result Announced: The result of the IBPS RRB clerk pre examination, organized in the month of August by the Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) has been announced. This examination was conducted by IPPS in August for the RRB Clerk Prielms. IBPS had conducted the RRB Clerk examination on August 19 and 25, while its mains exam will be held on October 7, 2018.


Web Title: ibps.in IBPS RRB Clerk Result Announced check these steps

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे