चार साल का होगा बीएड कोर्स, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने किया एलान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 8, 2019 06:21 PM2019-02-08T18:21:24+5:302019-02-08T18:21:24+5:30

केंद्रीय सरकार ने बीएड कोर्स को दो साल से बढ़ाकर चार साल का करने जा रही है,मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोकसभा में नेशनल टीचर ऐजुकेशन काउंसिल की चर्चा के दौरान इस बात की घोषणा की

human resource minister prakash javedkar,course of BEd will four year | चार साल का होगा बीएड कोर्स, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने किया एलान

चार साल का होगा बीएड कोर्स, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने किया एलान

केंद्रीय सरकार ने बीएड कोर्स को दो साल से बढ़ाकर चार साल का करने जा रही है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोकसभा में नेशनल टीचर ऐजुकेशन काउंसिल की चर्चा के दौरान इस बात की घोषणा की। शिक्षा और शिक्षक की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अगले साल से शिक्षा में बीएड का कोर्स चार साल का किया जाना है। सरकार अगले साल से बीए बीएईडी, बीएससी बीएड, बीकोम वाले कोर्स में सुधार के लिए चार वर्ष का करने जा रही है।

इसके साथ ही 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक लगभग 15 लाख कक्षाओं में डिजीटल बोर्ड का अभियान शुरू करने वाली है। सरकार ने इन सभी योजनाओं की मंजूरी दे दी है। बीएड कोर्स की सीमा बढ़ाने से उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास करने के बाद सीधा स्नातक(बीएड ) में दाखिला ले सकते है। प्रकाश जावेडकर का कहना है कि एक साल का बीएड अभी जारी रहेगा। लेकिन पांच साल बाद इसे समाप्त कर दिया जाएगा।

अबकी बार देश की शिक्षा के लिए एक लाख दस हजार करोड़ रुपये बजट में दिया गया है। जिसमें 70 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। अब 12वीं कक्षा पास करने के बाद वो ही उम्मीदवार होगें जो शिक्षक बनना चाहते है। मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर का कहना है कि सरकार जल्द ही शिक्षकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सरकारी और कुछ प्राइवेट संस्था मिलाकर 18600 संस्थाओं की जांच रिपोर्ट मांगी है। जिसमें पहले चरण में 8700 और दूसरे चरण में 3700 संस्थाओं की रिपोर्ट आ चुकी है। बाकी बचें संस्थाओं की जांच चल रही है।

इस कोर्स को करने से अभ्यर्थी का एक साल बचेगा क्योंकि वह 12वीं क्लास के बाद ही इसे ज्वाइन कर सकेंगे। जबकि इससे पहले स्नातक करने के बाद दो साल का बीएड करना पड़ता है।  

 

Web Title: human resource minister prakash javedkar,course of BEd will four year

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे