हिमाचल बोर्ड ने जारी किये दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड, दो शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 27, 2019 04:08 PM2019-02-27T16:08:39+5:302019-02-27T16:09:47+5:30

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE)  ने अपनी वेबसाइट hpbose.org  पर 10वीं और 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं।

HPBOSE Released admit card of board classes 10th and 12th, check here at hpbose.org | हिमाचल बोर्ड ने जारी किये दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड, दो शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं

हिमाचल बोर्ड ने जारी किये दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड, दो शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE)  ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org  पर 10वीं और 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं।

हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेट शीट पहले ही जारी कर दी थी। डेटशीट के हिसाब से बारहवीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू हो जाएंगी।

वही दसवीं कक्षा की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होंगी। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार हिमाचल बोर्ड ने पूरे राज्य में 1,846 परीक्षा केंद्र बनाए हैं और 8000 से अधिक स्कूल HPBOSE  के अंडर आते है।

कुछ इस तरह से होंगी परीक्षाएं (About HPBOSE)

1.हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं को दो शिफ्टों में बाटां है।

2.पहली शिफ्ट सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक होगी औऱ दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी।

3.12वी बोर्ड की परीक्षा 6 मार्च से 29 मार्च तक चलेंगी औऱ 10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से 20 मार्च तक चलने वाली हैं, जोकि डेटशीट के हिसाब से दी गई है।

4.10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा ठीक सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगी और उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पत्र 15 मिनट पहले अभ्यर्थी को बांट दिये जांएगे।

5.अगर पिछले साल की बात की जाएं तो परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, जिससे परीक्षा के दौरान नकल न हो। इस बार भी नकल रोकने के लिए कुछ सख्त कदम उठाये जाएंगे, इसलिए अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से करें।  

इस प्रकार देखें 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट   (These Steps to download HPBOSE Class 10th and 12th board admit card)

1.हिमाचल प्रेदश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(HPBOSE) की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।

2. hpbose.org वेबसाइट के होम पेज पर जाकर, ‘download admit card’ के लिंक पर जाकर क्लिक करें।

3. लिंक पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।

4.उसके बाद मांगी हुई सभी जानकारी भरें, इसके बाद परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जायेगा।

5.अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेना न भूलें, भविष्य में आपको इस प्रिंटआउट की जरूरत पड़ सकती हैं।     

Web Title: HPBOSE Released admit card of board classes 10th and 12th, check here at hpbose.org

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे